रांची में इंटरनेट सेवा बंद
रांची में इंटरनेट सेवा को बंद कर दी गई है. बिगड़ते माहौल को देखते हुए शहर के रोड इलाके में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. साथ ही शहर में धारा 144 भी लागू कर दी गई है.
प्रयागराज हिंसा में AIMIM का बड़ा हाथ
सूत्रों की मानें तो प्रयागराज हिंसा में AIMIM का बड़ा हाथ है. माना जा रहा है कि उन्होंने ही लोगों को भड़काया. इस मामले में अब IB जांच कर रही है.
UP में 109 उपद्रवियों की गिरफ्तारी
हिंसक प्रदर्शनों के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी अब हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में यूपी से अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. हाथरस से 24, सहारनपुर से 38, प्रयागराज से 15, मुरादाबाद से 7 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है.
रांची में धारा 144 लागू
रांची के मेन रोड में धारा 144 लागू कर दी गई है. भीड़-भाड़ नहीं लगानी है और 4 से अधिक लोग नजर नहीं आ सकते हैं.
रांची में जमकर हुई पत्थरबाजी
रांची में हिंसा और पत्थरबाजी इतनी ज्यादा हुई कि SSP समेत 11 लोग घायल हो गए. सूत्रों की मानें तो 1 शख्स की मौत की भी खबर है.
MP के छिंदवाड़ा में पुलिस पर पत्थरबाजी
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में भी हिंसा तेज हो गई है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की.
पश्चिम बंगाल में हिंसा
पश्चिम बंगाल में तो यह प्रदर्शन बहुत ज्यादा हिंसक होता जा रहा है. वहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई.
रांची में कर्फ्यू
झारखंड के रांची में भी माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने कर्फ्यू लगा दिया है. देशभर में नमाज के बाद हुई हिंसा की तमाम जगहों में से रांची भी एक है.
सहारनपुर में 21 लोगों की गिरफ्तारी
CM योगी के आदेश के बाद पुलिस मामले को नियंत्रित करने की कोशिश में लगी है. इसी क्रम में सहारनपुर पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रयागराज में पकड़े गए 6 उपद्रवी
प्रयागराज में उपद्रवियों द्वारा की गई पत्थरबाजी में DM घायल हो गए थे. इसके बाद 6 उपद्रवियों को पकड़ा गया है. पुलिस का यह एक्शन सीएम के आदेश आने के बाद ही शुरू हुआ.