Search
Close this search box.

लालू यादव के करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी:रांची के कडरु में ईडी की छापेमारी, लालू के दूसरे करीबियों पर भी कस सकता है शिकंजा

Share:

लालू यादव के करीबी और परिजनों के यहां ईडी ने छापेमारी की है। झारखंड की राजधानी रांची में भी लालू करीबी माने जाने वाले अबू दोजाना के ठिकानों पर छापेमारी की गयी है। ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह कडरू इलाके में छापा मारा है। ईडी दिल्ली, मुंबई और बिहार में कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

कौन है अबू दोजाना
अबू दोजाना सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं। वे लालू यादव के खास माने जाते हैं। छापेमारी को लेकर जांच एजेंसियों ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। झारखंड में अबू दोजाना को ठिकाना था। बिहार दिल्ली-एनसीआर समेत कई ठिकानों पर हुई एक साथ छापेमारी में रांची के कडरू इलाका भी शामिल है।

रांची में सुबह छह बजे से चल रही है छापेमारी
सूत्रों के अनुसार छापेमारी सुबह छह बजे से चल रही है। इस छापेमारी में रांची से क्या- क्या मिला है इस संबंध में भी अबतक जानकारी सामने नहीं आयी है। सुबह से यहां तलाशी चल रही है। पटना स्थित सगुना मोड़ के पास बन रहे सूबे के सबसे बड़े मॉल का काम अबू दोजाना की कंपनी ही देख रही थी, यह मॉल लालू परिवार का बताया जाता था। हालांकि, वर्तमान में मॉल के निर्माण कार्य को रोक दिया है।

क्या है लैंड फॉर जॉब
14 साल पहले लालू यादव ने जमीन के बदले नौकरी देने के नाम पर कई लोगों की जमीन लिखवा ली थी। लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री रहे थे। सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया, तब उन्हें रेगुलर कर दिया गया ।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news