फौज में जाकर देश सेवा का जज्बा रखने वाले युवाओं को सेना बुला रही है। नए नियमों के साथ भारतीय फौज में भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेरठ सहित वेस्ट यूपी के 13 जिलों में अग्निवीर भर्ती के पंजीयन चल रहे हैं। भर्ती संबंधी किसी भी परेशानी को हल करने के लिए अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट से हेल्प ले सकते हैं। चाहें तो मेरठ कैंट में बने आर्मी रिक्रूटमेंट कार्यालय में आ सकते हैं।
बता दें कि 15 मार्च तक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुले हैं। रजिस्ट्रेशन और परीक्षा संबंधी सारी जानकारी बेवसाइट पर आसानी से उपलब्ध हैं।
पहली बार होगा कंप्यूटर एग्जाम
मेरठ के सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल सोमेश जैसवाल ने बताया कि अग्निवीर भर्ती में 3 चरण रखे गए हैं। सबसे पहले कॉमन एंट्रेस एग्जाम यानि सीईई है। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुले हैं। एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगा। पहली बार यह एग्जाम इस तरह हो रहा है। सीईई क्लियर करने के बाद भर्ती रैली होगी। रैली में शॉर्ट लिस्ट कैंडिडेट का मेडिकल लिया जाएगा। इसके बाद मेरिट बनाकर फाइनल चयन सूची जारी होगी।
वेस्ट यूपी के 5 जिलों में होंगे एग्जाम सेंटर
भर्ती के लिए वेस्ट यूपी के पांच जिलों में एग्जाम होगा। इन पांच जिलों में चार से पांच परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। सीईई के लिए वेस्ट यूपी के 13 जिलों में मेरठ, मुजफ्फरनगर मुरादाबाद, गाजियाबाद और सहारनपुर में परीक्षा केंद्र बनेंगे। अभ्यर्थियों को इन्हीं जिलों में से परीक्षा केंद्र का ऑप्शन भरना है।
अभ्यर्थियों पर मिलेगा एक इंस्ट्रक्टर
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि अभ्यर्थी कंप्यूटर एग्जाम के नाम से बिल्कुल घबराएं नहीं। कंप्यूटर चलाने से लेकर उसके हर तकनीकी पहलू की जानकारी अभ्यर्थी को सेंटर पर दी जाएगी। हर 10 छात्रों के बीच में एक कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर रहेगा। जो ऑन टाइम भी उनकी तकनीकी परेशानी हल करेगा। इसके अलावा अभ्यर्थी ज्वाइन इंडियन आर्मी की बेवसाइट पर जाकर कंप्यूटर और परीक्षा संबंधी हर सवाल का जवाब ले सकता है। वहां वीडियो फार्म में पूरा मॉक टेस्ट अपलोड है।
सेना भर्ती कार्यालय में लें मदद
उन्होंने बताया कि जिन युवाओं को फॉर्म भरने में कोई भी समस्या होने पर या गड़बड़ी होने पर अभ्यर्थी ऑनलाइन भी सुधार कर सकते हैं और सेना भर्ती कार्यालय मैं भी पहुंचकर संशोधन करा सकते हैं।
www.joinindianarmy.nic.in पर विस्तृत दिशा-निर्देश जरूर पढ़ लें। इस साल कक्षा 10वीं और 12वी की परीक्षा दे रहे विद्यार्थी भी पंजीकरण कर सकते हैं। अभ्यर्थियों के लिए यह बेहद जरूरी है कि अग्निवीर भर्ती के तहत आनलाइन पंजीकरण कराने के पूर्व सेना भर्ती की वेबसाइट को जरूर चैक करें।