इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संघटक कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 11 जून से शुरू होगी। इविवि प्रशासन ने बृहस्पतिवार को इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। परास्नातक , इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस के अंतर्गत संचालित होने वाले कोर्स), एलएलबी, एलएलएम, बीएड-एमएड, एमबीए, एमबीए आरडी में प्रवेश के लिए शनिवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 1 जुलाई तय की गई है। जुलाई के तीसरे सप्ताह से प्रवेश परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएंगी। इस बार इविवि एवं कॉलेजों में परास्नातक के 53 विषयों में 9544 सीटों पर दाखिला होगा। पीजी प्रवेश के चेयरमैन प्रो. पीके घोष के मुताबिक पीजीएटी-1 के लिए सामान्य, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आठ सौ रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। वहीं, एससी-एसटी और पीएच कोटे के लिए चार सौ रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।
इसी प्रकार पीजीएटी-2 और आईपीएस पाठ्यक्रमों के लिए सामान्य, ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1600 रुपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। एससी-एसटी और पीएच कोटे के लिए 800 रुपये निर्धारित किया गया है। गौरतलब है कि इस बार स्नातक में प्रवेश के लिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों की संयुक्त प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है, जबकि परास्नातक प्रवेश के लिए इविवि प्रशासन अपने स्तर से प्रवेश परीक्षा आयोजित कर रहा है।
इन शहरों में होगी प्रवेश परीक्षा
परास्नातक समेत अन्य पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, बरेली एवं नई दिल्ली में ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मोड में आयोजित होंगी। जबकि पटना, भोपाल, कोलकाता तथा तिरुवनंतपुरम में परीक्षाएं केवल ऑनलाइन मोड में होगी। कुछ परीक्षाएं केवल ऑनलाइन जैसे व्यावसायिक पाठ्यक्रम तथा संयुक्त प्रवेश परीक्षा केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी।