बरेली में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 4 लोग घायल हो गए हैं। हादसा नवाबगंज क्षेत्र में दोपहर साढ़े 3 बजे हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसा दो बाइक की आपस में टक्कर से हुआ है।
टक्कर के बाद बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहा ट्रक उनके ऊपर से गुजर गया, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में उनके साथ आए दूसरी बाइक पर सवार युवक की भी मौत हुई है। घायलों में मृतक की पत्नी, बेटी और बहन शामिल हैं। 1 युवक भी घायल हुआ है। सभी घायलों को इलाज के लिए बरेली रेफर किया गया है।
परिवार के साथ दरगाह गए हुए थे
हादसे में मरने वालों की पहचान मोहम्मद जाकिर और उनके 6 साल के बेटे मोहम्मद कैफ के रूप में हुई। तीसरे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। जाकिर की पत्नी जैबुल निशा, बहन मुस्कान और बेटी आलिया गंभीर घायल हुए हैं। इनके अलावा अजय प्रिय नाम का बाइक सवार भी घायल हुआ है। सभी को बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नवाबगंज क्षेत्र के गांव ईध जागीर में मोहम्मद जाकिर रहते थे। सोमवार को वह अपने परिवार के साथ पीलीभीत में स्थित एक दरगाह पर गए हुए थे। परिवार के 6 लोग दो बाइक से गए थे। एक बाइक पर मोहम्मद जाकिर, उनकी पत्नी और बेटा सवार था। जबकि दूसरी बाइक पर एक रिश्तेदार, बहन मुस्कान और बेटी आलिया सवार थी।
दोनों की आपस में टकरा गई बाइक
सभी लोग गरगइया-धौरेरा गांव के बीच पहुंचे थे। तभी बरेली-पीलीभीत हाईवे पर इनकी बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर से मोहम्मद जाकिर और उनका बेटा मोहम्मद कैफ सड़क पर गिर गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने पिता-पुत्र को रौंद दिया।
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
दूसरी बाइक चला रहे युवक की भी मौत हो गई। इसी दौरान पीछे से आया तीसरा बाइक सवार अजय प्रिय सड़क पर पड़ी बाइकों की चपेट में आ गया और वह भी घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को बरेली भेजा है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।