होली पर्व नजदीक आते ही दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों में अभी से भीड़ बढ़ने लगी है। ज्यादातर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल रहे हैं। यही कारण है कि रेलवे की ओर से अलग-अलग शहरों के लिए होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है। प्रयागराज से आनंद विहार और आंनद विहार से प्रयागराज के बीच होली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाएगी।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01907 व 01908 प्रयागराज-आनंद विहार होली विशेष सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।
पांच स्टेशनों पर होगा ठहराव
प्रयागराज से गाड़ी संख्या 01907 10 मार्च व 12 मार्च को चलेगी। इसी तरह आनंद विहार से गाड़ी संख्या 01908, 11 मार्च और 13 मार्च को संचालित होगी। प्रयागराज से यह ट्रेन शाम 6:45 बजे रवाना होगी। जो फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ होते हुए सुबह सात बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इसी तरह आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह 8:50 बजे रवाना होगी। यह अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल व फतेहपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।
1 और 4 मार्च को निरस्त रहेगी नंदन कानन
खड़गपुर मंडल में रानीताल स्टेशन पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। इसमें महत्वपूर्ण गाड़ी सं. 12816 आनंद विहार (दिल्ली) से चलकर पुरी तक जाने वाली नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। इस ट्रेन का संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होता है। इससे प्रयागराज समेत आसपास के यात्रियों को परेशानी होगी। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि नंदन कानन एक्सप्रेस एक मार्च और चार मार्च को निरस्त रहेगी।