Search
Close this search box.

यमुना एक्सप्रेस-वे पर पलटी डबल डेकर बस, 3 की मौत:मथुरा में डिवाइडर से टकराकर 50 मीटर तक घिसटती रही, 17 घायल

Share:

यमुना एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा हो गया है। यहां दिल्ली से बिहार जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में दो व्यक्ति और एक बच्चा है। घायलों में 9 की हालत बिगड़ने पर उनको इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है।

बिहार के पूर्णिया जा रही थी बस

घायलों को तत्काल बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों को तत्काल बस से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया।

देर रात शिव प्रकाश टूर एंड ट्रैवल की डबल डेकर बस (BR 07 PC6793) दिल्ली के नरेला से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। बस थाना सुरीर क्षेत्र के माइल स्टोन 89 के करीब पहुंची, तभी बेकाबू होकर पलट गई। पलटने के बाद बस एक्सप्रेस-वे पर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सवारियां बचाने के लिए आवाज लगाने लगीं। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

बस पलटने से नोएडा से आगरा लाइन पूरी तरह जाम हो गई। क्रेन मंगवाकर बस को साइड करवाया गया।
बस पलटने से नोएडा से आगरा लाइन पूरी तरह जाम हो गई। क्रेन मंगवाकर बस को साइड करवाया गया।

मौके पर पहुंचे DM-SSP
हादसे की सूचना मिलते ही DM पुलकित खरे और SSP शैलेश पांडे पुलिस फोर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में राहगीरों की मदद से घायलों को बस से निकाला गया। उन्हें एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से 9 की हालत गंभीर होने के कारण आगरा रेफर कर दिया।

डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडे सहित हेल्थ टीम मौके पर तत्काल पहुंची।
डीएम पुलकित खरे और एसएसपी शैलेश पांडे सहित हेल्थ टीम मौके पर तत्काल पहुंची।

हादसे में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। वही घायलों की पहचान दिलकुश कुमार (19), आदित्य राज (8), सचिन राज (9), ऋषभ राज (7), सखन दास (45), लीलावती (55), रंजन कुमार (28), ममला कुमारी (25), विलेंद्र राम (25), मानसी कुमारी (14), राम टहल पासवान (40), रामचंद्र (25), दयाराम (22), रामकुमार (38), शिवकुमार (24), पवन कुमार (30), रंजीत (48) और विनय (30) के रूप में हुई है। घायलों में से आदित्य राज, कमलेश, लीलावती, विलेंद्र, मंजू, श्रीकुमार, रामचंद्र, सहित 9 की हालत गंभीर होने पर आगरा रेफर कर दिया।

यात्रियों का आरोप-ड्राइवर ने ड्रिंक की थी
हादसे में घायल एक यात्री ने बताया कि जिस वक्त हादसा हुआ, सब सोए थे। अचानक तेज आवाज आई और हम सब एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। जब तक कुछ समझ पाते, बस में चीख-पुकार मच चुकी थी। ड्राइवर ने बस चलाने से पहले ही शराब पी थी। उसे बोतल फेंकते हुए देखा था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news