Search
Close this search box.

वाराणसी आ रहे पीएम मोदी: सौगात वाली परियोजनाओं को तय करने में जुटा प्रशासन, नमो घाट पर हो सकता है बड़ा आयोजन

Share:

सिगरा  स्टेडियम में  मंडलायुक्त और डीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जुलाई में प्रस्तावित काशी दौरे की सुगबुगाहट के बीच जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। प्रधानमंत्री के हाथों सौगात वाली परियोजनाओं की सूची तय करने से पहले उनके भौतिक सत्यापन कराए जा रहे हैं। जून महीने तक पूरी होने वाली परियोजनाओं की पड़ताल के बाद उसकी सूची शासन को भेजी जाएगी।

15 जून तक लोकार्पण और शिलान्यास की सूची तय कर पीएम के काशी आगमन की रूपरेखा स्थानीय स्तर पर तय करने की तैयारी है। नई शिक्षा नीति पर देशभर के कुलपतियों के सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने चार जुलाई को वाराणसी आ सकते हैं।

दो दिवसीय प्रवास पर आएंगे पीएम मोदी
चार जुलाई को दो दिवसीय प्रवास में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास के साथ जन संवाद का भी कार्यक्रम हो सकता है। शासन स्तर से संकेत मिलने के बाद परियोजनाओं के साथ ही जनसभा आदि आयोजनों के लिए भी जगह का चयन किया जाएगा।

उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नमो घाट पर भी आयोजित एक बडे़ आयोजन में शामिल होंगे और यही से काशी को नई पहचान देने वाले इस घाट का लोकार्पण करेंगे। फिलहाल प्रशासन पीएम के संभावित कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तय करने में जुटा है। यहां बता दें कि प्रधानमंत्री करीब चार महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र में आएंगे। ऐसे में उनके आगमन के दौरान स्वागत की भी भव्य तैयारी की योजना बनाई जा रही है।

सिगरा स्टेडियम के पुनर्निर्माण का पीएम रखेंगे आधारशिला

स्मार्ट सिटी के तहत वाराणसी शहर के बीच में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम के पुनर्निर्माण की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई। बृहस्पतिवार को सिगरा स्टेडियम में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

लगभग चार सौ करोड़ रुपये की लागत से बन रहे आधुनिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में बीते एक माह से पाइलिंग (जमीन की भार क्षमता की जांच) और पुरानी इमारतों के मूल्यांकन का काम चल रहा है। इसका निरीक्षण अधिकारियों ने किया। स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. डी वासुदेवन ने बताया कि स्टेडियम के कायाकल्प की आधारशिला अगले माह प्रधानमंत्री रखेंगे।

इसके लिए तैयारी की जा रही है। इधर निर्माण एजेंसी के अभियंताओं का कहना है पुरानी इमारतों ध्वस्तीकरण के लिए मूल्यांकन और पाइलिंग काम चल रहा। इसके अलावा निर्माण स्थल कई पेड़ जिनके काटे जाने को लेकर वन विभाग से मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। वन विभाग से अनुमति मिलने के बाद स्टेडियम में मौजूद दो दर्जन से अधिक पेड़ों की कटाई होगी, जिनके बदले 10 गुना पौधरोपण किया जाएगा।

मंडलायुक्त ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की

मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने बृहस्पतिवार  शाम मंडलीय सभागार में वाराणसी जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की और जून तक में पूरी होने वाली परियोजनाओं के भौतिक सत्यापन के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया। इसके साथ ही पूरी हो चुकी परियोजनाओं की सूची 10 जून तक मांगी है। इसी आधार पर इनका सत्यापन कराया जाएगा। मंडलायुक्त ने बताया कि परियोजनाओं को समय सीमा पर पूरा कराने के लिए लगातार समीक्षा की जा रही है।

 

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news