वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में चल रहे मामलों के बीच मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने आम जनता के साथ ही युवाओं से भी संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। जमीयत के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों का भी खंडन करते हुए इसे सिरे से खारिज किया है। वहीं अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने जुमे की नमाज के लिए सीमित संख्या में ही लोगों से आने की अपील की है। ज्ञानवापी मस्जिद का वजूखाना सील किए जाने के बाद आज चौथा जुमा यानी शुक्रवार है।
अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने पत्र जारी कर कहा है कि कुछ शरारती तत्व हमारे नौजवानों को भड़काकर गैर जिम्मेदाराना काम के लिए उकसाकर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं। बच्चे कानून के शिकंजे में फंसकर अपने और अपने मां-बाप के लिए परेशानी का सबब बनते हैं।
‘बेबुनियाद अपील कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश’
मेरी सभी से अपील है कि सोशल मीडिया में खबरें सच से परे रहती हैं, इससे दूरी बनाए रखें। आज बेबुनियाद अपील कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है, कल हो सकता है किसी और तंजीम के नाम से अफवाह फैलाई जाए। इस पर कतई ध्यान न दें। हमारा शहर सामान्य हो चला है और इसको सामान्य होने दें।
सीमित संख्या में ही लोग ज्ञानवापी आएं
जमीअत उलेमा ए हिंद के मीडिया प्रभारी अब्दुल्ला फैसल ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की ओर से जमीअत उलेमा हिंद के नाम पर अफवाह फैलाई जा रही है। जुलूस निकालने की फर्जी अपील का संदेश वायरल किया जा रहा है। यह पूरी तरह से गलत है और जमीअत की तरफ से इस तरह की कोई अपील नहीं की गई है, जिससे कि सामाजिक सौहार्द बिगड़े।
उधर, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, गोदौलिया आदि क्षेत्रों में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था सुभाष चंद्र दुबे ने फ्लैग मार्च करते हुए धर्म गुुरुओं और प्रबुद्ध जनों संग संवाद किया। काशी जोन के डीसीपी, एडीसीपी और वरुणा जोन के एडीसीपी सहित अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने क्षेत्रों में चक्रमण करते हुए लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की।