Search
Close this search box.

कांग्रेस प्रभारी बोले- 25 सितंबर पर अभी कोई फैसला नहीं:रंधावा ने कहा- जिन नेताओं से मनमुटाव है, उनसे घर जाकर मिलें गहलोत

Share:

सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी के इस्तीफे के बाद से कांग्रेस का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब जोशी के इस्तीफे पर रंधावा ने कहा- यह तो पहले ही हो जाना चाहिए था।

जब पार्टी के उदयपुर अधिवेशन में फैसला हो गया कि कोई व्यक्ति दो पदों पर नहीं रह सकता। मुख्यमंत्री को यह बहुत पहले कर देनी चाहिए थी।

जोशी के बयान पर रंधावा ने कहा- ऐसे बयान आना ठीक नहीं है। अगर उन्हें लगता है कि 25 सितंबर की वजह से हुआ तो अभी उसके बारे में हाईकमान ने कोई बात नहीं की है।

न मैंने बात की है। पार्टी के अधिवेशन में फैसला हुआ कि एक ही पद पर रह सकते हैं। वह फैसला मैंने लागू कर दिया। जिस पर एक्शन होना है। ऊपर से आएगा तो लागू कर देंगे।

… तो सब 15 मिनट में लागू कर देंगे : रंधावा

रंधावा ने कहा- पूरी कांग्रेस एकजुट है। जो गिले शिकवे हैं, वे दूर हो जाएंगे। राजनीति में कुछ भी स्थायी नहीं होता है। राजनीति में कल का दोस्त आगे दुश्मन बन जाता है।

दुश्मन दोस्त बन जाता है। पायलट खेमे की बातें मेरे आने से पहले की है। वह हाईकमान की नजर में है। एक्शन होगा या नहीं। यह तो उनसे पूछना चाहिए, जिन्होंने मुझे भेजा है। मैं तो ऊपर से आए आदेश को 15 मिनट में लागू कर दूंगा।

रंधावा ने कहा- गहलोत परिवार के हेड। उन्हें ही बात करनी होगी। (फाइल फोटो)
रंधावा ने कहा- गहलोत परिवार के हेड। उन्हें ही बात करनी होगी। (फाइल फोटो)

मनमुटाव हैं, तो गहलोत को उसके पास जाना होगा
रंधावा ने कहा- सचिन पायलट नेता हैं। गहलोत साहब सबसे बड़े हैं। कोई मनमुटाव है तो गहलोत साहब को अपने आप ही उनके पास जाना पड़ेगा।

कोई भी व्यक्ति परिवार का हेड है तो उन्हें ही बात करनी होगी।सचिन पायलट की भूमिका पर रंधावा ने कहा- पायलट का रोल हमेशा ही रहेगा।

हमारे यूथ लीडर हैं। उनके पिता भी कांग्रेसी रहे हैं। इग्नोर तो किसी को नहीं किया जा सकता। गहलोत साहब तीन बार जनरल सेक्रेट्री रहे, तीन बार सीएम रहे रहे।

पंजाब में पिछली बार गहलोत साहब ने ही टिकट बांटे थे। गहलोत साहब की औरों से जिम्मेदारी ज्यादा बन जाती है। मतभेद कैसे खत्म करने हैं, हमसे अनुभवी हैंं।

25 सितंबर की घटना पर कांग्रेस लीडरशिप ने अब बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।
25 सितंबर की घटना पर कांग्रेस लीडरशिप ने अब बीच का रास्ता निकालने का प्रयास कर रही है।

25 सितंबर की घटना के जिम्मेदार तीनों नेताओं के खिलाफ एक्शन पेंडिंग

पिछले साल 25 सितंबर की घटना ने अब तक सियासत को गर्माया हुआ है। दो दिन पहले ही कांग्रेस ने 75 एआईसीसी मेंबर बनाए हैं।

75 मेंबर की इस सूची में 25 सितंबर की घटना में नोटिस वाले तीनों नेताओं को शामिल नहीं किया है। तीनें नेताओं को लिस्ट से बाहर होने को उनके खिलाफ एक्शन की शरुआत से जोड़कर देखा जा रहा है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news