Search
Close this search box.

कानपुर हिंसा के बाद पहली जुमे की नमाज, वाराणसी में हाई अलर्ट, पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

Share:

कानपुर हिंसा और वाराणसी में ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर हाई-अलर्ट है। तीन जून को कानपुर में हुए उपद्रव के बाद से आज पहली जुमे की नमाज है, जिसे लेकर कड़ी निगरानी और अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है। तमाम धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही फोर्स की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। छतों पर पत्थर या ऐसी किसी भी चीज की आशंका पर पुलिस उक्त घर में पहुंचकर जांच कर रही है।

सर्वे के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग और मस्जिद का वजूखाना सील किए जाने के बाद चौथे जुमे की नमाज मस्जिद में होनी है। खुफिया इनपुट के आधार पर अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की टीमें भ्रमण कर रही हैं।
मैदागिन-गोदौलिया मार्ग आज बंद है। काशी विश्वनाथ धाम क्षेत्र से सटे दालमंडी, नई सड़क और बेनिया में सभी दुकानें बंद हैं। ज्ञानवापी परिसर (गेट नंबर चार) और आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अफवाहों को लेकर पुलिस और प्रशासन ही नहीं बल्कि लोकल इंटेलिजेंस यूनिट भी अलर्ट है।

पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के अनुसार जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। कानून से खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं और किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए।
वाराणसी के मिश्रित आबादी वाले इलाकों में जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती के साथ ही हर छोटी-बड़ी सूचनाओं और घटनाओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। किसी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश है।
पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश के अनुसार डीसीपी काशी और वरुणा जोन सहित सभी एसीपी को निर्देशित किया गया है कि वह खुद पुलिस टीमों के संग पैदल गश्त या फिर वाहनों से भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों या संगठनों की निगरानी करें।
मुस्लिम बाहुल्य इलाकों जैसे, मदनपुरा, रेवड़ी तालाब, बजरडीहा, जैतपुरा, आदमपुर, सरैया, लाट भैरव, पुराना पुल, हनुमान फाटक, नक्खीघाट इलाकों में पुलिस की टीमें फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति और सौहार्द से रहने की अपील की।
ज्ञानवापी परिसर में चल रहे मामलों के बीच मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने आम जनता के साथ ही युवाओं से भी संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। जमीयत के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों का भी खंडन करते हुए इसे सिरे से खारिज किया है।
ज्ञानवापी परिसर में चल रहे मामलों के बीच मुस्लिम समाज के जिम्मेदार लोगों ने आम जनता के साथ ही युवाओं से भी संयम और सतर्कता बरतने की अपील की है। जमीयत के नाम पर फैलाई जा रही अफवाहों का भी खंडन करते हुए इसे सिरे से खारिज किया है।
वाराणसी में आज दालमंडी, नई सड़क और बेनिया में सभी दुकानें बंद हैं।
वाराणसी में आज दालमंडी, नई सड़क और बेनिया में सभी दुकानें बंद हैं। पुलिस टीम चक्रमण कर रही है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news