गुजरात में पाटण जिले के संतालपुर तालुका में चारणता के पास एशिया के सबसे बड़े सोलर पार्क के एक प्लांट में सोमवार दोपहर को आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पांच किमी दूर से भी धुआं दिखाई दे रहा था। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 3 घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
15 मेगावाट के प्लांट में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार चारणका सोलर पार्क स्थित भेल कंपनी के 15 मेगावाट के प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। शुरुआत में प्लांट के कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिशे कीं, लेकिन फायर की पर्याप्त सुविधा न होने के चलते वे नाकाम रहे। इसके बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
एशिया का सबसे बड़ा प्लांट, फायर फायटर की सुविधा नहीं
संतालपुर तालुका में चारणका सोलर प्लांट एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। इसके बावजूद यहां फायर फाइटर की सुविधा नहीं है। यहां अक्सर आग लगने की घटनाएं होती रहती हैं और हर बार आसपास के इलाकों से दमकल कर्मियों को बुलाना पड़ता है।