Search
Close this search box.

प्रयागराज में स्कूल मैनेजर ने टेबल पर लिटाकर छात्र को पीटा, तड़पता रहा मासूम

Share:

प्रयागराज में स्कूल की फीस न जमा करने और होमवर्क न पूरा करने वाले 8 साल के मासूम छात्र की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मासूम कार्तिकेय को प्रबंधक बेंच पर उल्टा लिटाकर 5 बेंत मारता है।

बगल में खड़ी महिला टीचर यह सब देखकर मुस्कुरा रही है और बच्चा दर्द से कराह रहा है। फिलहाल वीडियो वायरल होने पर मेजा पुलिस ने पिता की तहरीर पर मां गंगा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक योगेश गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर में मां गंगा पब्लिक स्कूल, जहां यह घटना हुई है।
मेजा थाना क्षेत्र के खानपुर में मां गंगा पब्लिक स्कूल, जहां यह घटना हुई है।

कमर के नीचे लाल हो गई शरीर

प्रमोद केशरी पुत्र रमेश चंद्र केशरी पांती, मेजा रोड प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनका 8 साल का बेटा मां गंगा पब्लिक स्कूल ​​​​​​खानपुर मेजा में कक्षा एक का छात्र है। मुझे बच्चे की पिटाई की जानकारी तब हुई जब स्कूल के ही प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा बच्चे को बुरी तरह से पीटने का वीडियो किसी ने शेयर किया। तब पता चला कि उनके बच्चे को स्कूल मैनेजर ने पीटा है। घरवालों ने कपड़ा खोल कर देखा ताे बच्चे की कमर के नीचे लाल और काले निशान पड़े मिले।

मां ने पूछा-क्या बच्चा नहीं पढ़ेगा तो उठाकर पटक देंगे?…ऑडियो सामने आया

इसके बाद कार्तिकेय की मां संगीता केशरी ने मैनेजर को फोन किया। दोनों के बीच बातचीत का ऑडियो भी वायरल हुआ है। संगीता ने प्रबंधक से पूछा कि अगर बच्चा नहीं पढ़ेगा तो क्या आप उठाकर उसे पटक देंगे? हम फीस किस बात की देते हैं। अगर हमारा बच्चा नहीं समझता है तो आप उसे समझाएंगे या मारेंगे? हम 2 महीने से आपकी शिकायत सुन रहे हैं। स्कूल के बच्चे बताते हैं कि आप किस तरह से बेरहमी से मारते हैं। बच्चे को टेबल पर लिटाकर इतना मारा है कि उसकी पूरी कमर लाल हो गई है। बच्चों को ऐसे मारा जाता है क्या? क्या आप अपने बच्चे को भी ऐसे ही मारते हैं? आप बच्चों को इतना मारते हैं, इसीलिए बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं।

इस पर मैनेजर ने जवाब दिया कि आपका बच्चा नहीं समझ पाएगा। तब कार्तिकेय की मां ने कहा कि हमारे पास आपका कार्तिकेय को पीटते हुए वीडियो है। जब वीडियो होने की बात वह सुनते हैं तो बच्चे की मां संगीता से वीडियो मांगने लगते हैं। तब मां कहती है कि हम आपको वीडियो क्यों दें?। हमें वीडियो जहां देना, होगा देंगे। आपको क्यों दें? इस पर मैनेजर कहते हैं कि अभी मैं कार्यक्रम में हूं। पूछ लिया करिए कि कौन कहां पर है तब बात किया करिए। इस पर कार्तिकेय के पिता प्रमोद केसरी ने कहा कि आप मंत्री थोड़ी न हैं।

यह फोटो आरोपी मैनेजर योगेश गुप्ता की है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के बाद ही उसे दंड दिया गया था।
यह फोटो आरोपी मैनेजर योगेश गुप्ता की है। उन्होंने कहा कि परिजनों की शिकायत के बाद ही उसे दंड दिया गया था।

मैनेजर ने दी धमकी- कल से बच्चों को मत भेजना
प्रबंधक ने परिजनों से कहा कि बच्चों को घर में बैठा कर रखो, कल से स्कूल मत भेजना। आप बच्चों की फीस देंगे नहीं। इसके बाद परिजनों ने कहा कि एडवांस फीस थोड़ी ना हम देंगे। फीस नहीं देंगे, तो क्या बच्चों को मारेंगे। इस पर मैनेजर ने कहा कि आपको फीस न देना पड़े, इसलिए आप यह आरोप लगा रहे हैं कि हमने बच्चों को मारा है।

पुलिस उपायुक्त मेजा, विमल किशोर मिश्रा का कहना है कि छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आया है। छात्र के पिता से तहरीर प्राप्त कर प्रबंधक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। प्रबंधक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मैनेजर ने कहा- परिजनों के कहने पर दिया दंड

दैनिक भास्कर से मैनेजर योगेश गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने ही कहा था कि बच्चा स्कूल नहीं जाना चाहता, आप उसे दंडित कीजिए। इसलिए उसे टेबल पर लिटा कर कुछ बेंत मारे थे। परिजनों ने DCP मेजा के सामने भी यही बयान दिया है।

2018 में दर्ज हुआ था बिना मान्यता स्कूल चलाने का केस

मां गंगा पब्लिक स्कूल के खिलाफ नवंबर, 2018 में तत्कालीन ट्रेनी IAS व SDM जे. रिभा ने बिना मान्यता स्कूल चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद काफी दिनों तक स्कूल सील रहा था। इस समय स्कूल के पास कक्षा-8 तक की मान्यता है और या हाईस्कूल तक चल रहा है।

BSA ने स्कूल प्रबंधक को भेजा नोटिस, मांगा जवाब

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले में मां गंगा पब्लिक स्कूल खानपुर के प्रबंधक योगेश गुप्ता को नोटिस भेजा है। उन्होंने लिखा कि आपके स्कूल में एक बच्चे को बर्बरता से पीटा जा रहा है। यह निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन है। इस मामले में क्यों न आपके स्कूल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाए?

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news