टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पारी और 132 रनों से जीता। इसके साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में नजर आए। उन्होंने इरफान पठान से बातचीत की। इस दौरान रोहित ने बताया कि भारतीय गेंदबाजों को रोकना कभी-कभी कितना मुश्किल हो जाता है।
रोहित ने कहा – मुझे सच में रिकार्ड्स के बारे में पता नहीं रहता है। ये लोग आते हैं और मुझसे कहते हैं, ‘मैं 250 के पास हूं, मुझे बॉल दे यार, वो 450 के पास हैं, मुझे बॉल दे यार। मेरा 4 विकेट हो गया, मुझे 5 चाहिए।’
सिराज को संभालना होता है मुश्किल – रोहित
रोहित ने आगे कहा कि कैसे सिराज को संभालना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा – त्रिवेंद्रम में, श्रीलंका को हमने 22 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया था। सिराज 4 विकेट पर था। उसने उन 22 ओवरों में 10 ओवर फेंके क्योंकि उसे 5 विकेट चाहिए थे। वो रुक ही नहीं रहा था। मैंने उससे बोलै कि टेस्ट सीरीज भी आ रही है।
अश्विन ने दूसरी पारी में लिए 5 विकेट
नागपुर के जामथा क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 91 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कंगारू टीम से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन 17 रन का योगदान दिया। जबकि डेविड वॉर्नर और एलेक्स कैरी 10-10 रन बनाकर आउट हुए। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को एक विकेट मिला।
इससे पहले, भारत की पहली पारी 400 रन पर समाप्त हुई। ऐसे में मेजबानों को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली थी। कप्तान रोहित शर्मा ने 120, अक्षर पटेल ने 84 रन बनाए। रवींद्र जडेजा ने 70 और मोहम्मद शमी ने 37 रन की उपयोगी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने 7 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी थी।