राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बेंगलुरु से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गए आतंकी का नाम आरिफ है। वह बेंगलुरु में ही एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करता था। आरिफ पिछले दो साल से आतंकी संगठन अल-कायदा के संपर्क में था। बताया जा रहा है कि ISIS में शामिल होना चाहता था और अफगानिस्तान और ईरान के रास्ते सीरिया भागने की फिराक में था। NIA के मुताबिक, आरिफ कट्टरपंथी है। हालांकि, अभी तक किसी भी घटना में शामिल नहीं हुआ है।
आज की अन्य बड़ी खबरें…
दिल्ली शराब घोटाला मामले में एक और गिरफ्तारी, YSRCP सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु का बेटा अरेस्ट
ED ने शुक्रवार को दिल्ली शराब घोटाला मामले में YSRCP के सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे मगुनता राघव को गिरफ्तार किया। इससे पहले CBI तेलंगाना के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट, केसीआर की बेटी के कविता के पूर्व ऑडिटर को दिल्ली शराब मामले में गिरफ्तार कर चुकी है। ED ने अब तक इस मामले में दो चार्जशीट या अभियोजन पक्ष की शिकायतें दायर की हैं और कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में आग, दमकल की 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
दिल्ली के करोलबाग में शनिवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक में आग लग गई। मौके पर मौजूद दमकल की 16 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल पाया है। घटना की जांच की जा रही है।
खस्ताहाल अफगानिस्तान छोड़ने की आपाधापी, काबुल एयरपोर्ट पर हवाई फायरिंग
अफगान लोगों में अपने खस्ताहाल देश को छोड़ने की ऐसी आपाधापी है कि वे मौके की तलाश में रहते हैं। दरअसल, अफवाह उड़ी कि तुर्किये में भूकंप राहत कार्यों के लिए वॉलेन्टियर बुलाए जा रहे हैं। देखते ही देखते हजारों लोग दीवार फांद कर काबुल एयरपोर्ट के भीतर जमा हो गए। इनमें से किसी के पास भी लगेज नहीं था। सुरक्षाकर्मियों ने लाउडस्पीकर्स पर ऐलान किया कि ऐसी कोई योजना नहीं है, फिर भी लोग जमे रहे। हवाई फायरिंग करनी पड़ी। इससे मची अफरातफरी के कारण सैकड़ों लोग चोटिल हो गए।
179 करोड़ रु. से बन रहा बिना जोड़ के स्टील का शहीद स्मारक
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में नया तेलंगाना शहीद स्मारक बन रहा है। 179 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे स्मारक का यह प्रोजेक्ट निर्माण के अंतिम चरण में है। इसका जल्द ही अनावरण किया जाएगा। डिजाइनरों के अनुसार, तेलंगाना शहीद स्मारक दुनिया का सबसे बड़ा बिना जोड़ वाला स्टेनलेस से बना ढांचा होगा। इसका निर्माण पिछले साल मई में शुरू किया गया था और इस 6 महीने में पूरा किया जाना था। इस स्मारक को तेलंगाना के शहीदों की याद में बनाया जा रहा है।
ड्रग्स सिंडिकेट की बड़ी मछलियों को पकड़ें जांच एजेंसियां : सुप्रीम कोर्ट
अफीम के मामले में गिरफ्तार मध्य प्रदेश के एक किसान की जमानत अर्जी का सरकार द्वारा विरोध करने पर सुप्रीम कोर्ट ने गहरी नाराजगी जताई है। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड की अध्यक्षता वाली पीठ ने जांच एजेंसी व सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा, सिर्फ छोटे लोगों पर कार्रवाई होती है बड़ों पर नहीं। बड़े लोगों को भी पकड़ें।
मध्य प्रदेश के एक किसान ने अवैध रूप से अफीम रखने के मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। किसान ने कहा, वह 5 साल से जेल में है। उस पर जो आरोप हैं, उसमें अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है। जांच पूरी हो चुकी है। राज्य सरकार की ओर से पेश एडिशनल सॉलीसिटर जनरल विक्रमजीत बनर्जी ने कहा, जांच एजेंसी ने अफीम बरामद की थी। समाज को ऐसे लोगों को बचाना जरूरी है। इस पर CJI ने कहा, आप छोटे किसानों, ड्रग्स पैडलर को पकड़ रहे हो। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ड्रग्स सिंडिकेट चलाने वालों पर कार्रवाई नहीं होती। असल गुनहगारों को पकड़िए और लोगों को बचाइए।