हिमाचल से दिल्ली के लिए एक और फ्लाइट शुरू होने जा रही है। एयर इंडिया और स्पाइस जेट के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है। कंपनी मार्च 2023 से कांगड़ा एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू करेगी। इसका टाइम टेबल और किराया भी जारी कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस के ऐलान के बाद कांगड़ा एयरपोर्ट से प्रतिदिन 6 फ्लाइट उड़ेंगी, जिससे यह राज्य का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा बन जाएगा। एयरपोर्ट से पहले से ही स्पाइस जेट की 3 और एयर इंडिया की 2 फ्लाइट उड़ानें भरती हैं।
ऑनलाइन बुकिंग शुरू हुई
फ्लाइट शुरू करने का ऐलान करते ही इंडिगो ने जहां टाइम टेबल और किराया जारी कर दिया है। वहीं ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। एयर इंडिया और स्पाइस जेट के बाद सर्विस देने वाली इंडिगो एयरलाइंस तीसरी कंपनी होगी।
कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट
बता दें कि कांगड़ा एयरपोर्ट प्रदेश का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। इसके विस्तार की मांग लंबे समय से उठाई जा रही है। एयरपोर्ट की पट्टी 1,372 मीटर लंबी है और इसमें केवल 70 सीटों वाले छोटे विमान ही आ सकते हैं। चूंकि केवल छोटे विमान ही यहां उतर सकते हैं तो हवाई किराया भी यहां देश में सबसे अधिक है। पीक सीजन में धर्मशाला से दिल्ली तक एक तरफ की यात्रा के लिए यह 21,000 रुपये तक पहुंच जाता है।
इसके बावजूद 15वें वित्त आयोग द्वारा इसके विस्तार के लिए 400 करोड़ रुपये की सिफारिश के बाद राज्य सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि प्रोजेक्ट अभी सिर्फ एक विचार है। भूमि अधिग्रहण के लिए 400 करोड़ रुपये की राशि पर्याप्त नहीं हो सकती। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार इसके विस्तार के लिए लगभग 40 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता है, जिसके लिए 400 करोड़ रुपये कम पड़ेंगे।