Search
Close this search box.

15 मिनट की उड़ान में 3 सैटेलाइट्स लॉन्च किए, इनमें स्पेस स्टार्टअप का आजादी सैट-2 भी

Share:

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपना सबसे छोटा रॉकेट SSLV-D2 लॉन्च कर दिया है। स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग व्हीकल (SSLV) की लॉन्चिंग शुक्रवार सुबह 9:18 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्चिंग सेंटर से हुई। SSLV-D2 तीन सैटेलाइट्स लॉन्च करने में कामयाब रहा। ये SSLV को लॉन्च करने की दूसरी कोशिश थी। इसके पहले 7 अगस्त 2022 को पहली कोशिश नाकाम रही थी।

SSLV ने जो 3 सैटेलाइट्स लॉन्च किए, उनमें अमेरिका जानूस-1, चेन्नई के स्पेस स्टार्ट अप का आजादी सैट-2 और इसरो का EOS-7 शामिल है। SSLV-D2 पृथ्वी की लोअर ऑर्बिट में 15 मिनट तक उड़ान भरी, इसके बाद सैटेलाइट्स को 450 किलोमीटर दूर ऑर्बिट में छोड़ दिए हैं।

इसरो चीफ सोमनाथ ने SSLV-D2 की लॉन्चिंग के बाद कहा, “अब हमारे पास एक नया लॉन्च व्हीकल है। SSLV-D2 ने दूसरी कोशिश में सैटेलाइट्स को एकदम सही तरह से ऑर्बिट में छोड़ दिया है। तीनों सैटेलाइट टीमों को बधाई।”

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र में SSLV की लॉन्चिंग के दौरान वैज्ञानिक।
श्रीहरिकोटा के सतीश धवन प्रक्षेपण केंद्र में SSLV की लॉन्चिंग के दौरान वैज्ञानिक।

SSLV का मकसद छोटे सैटेलाइट्स की लॉन्चिंग
SSLV को डेवलप करने का मकसद छोटे सैटेलाइट लॉन्च करना है। इसके साथ ही पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) का इस्तेमाल अब तक लॉन्चिंग में बहुत ज्यादा किया जाता है। SSLV के चलते अब यह बड़े मिशन के लिए फ्री हो सकेगा। SSLV 10 से 500 किलोग्राम के ऑब्जेक्ट को 500 किलोमीटर दूर प्लैनर ऑर्बिट में ले जा सकता है।

रॉकेट की लंबाई 34 मीटर है। इसका व्यास 2 मीटर है, जबकि वजन 120 टन है।
रॉकेट की लंबाई 34 मीटर है। इसका व्यास 2 मीटर है, जबकि वजन 120 टन है।

EOS-07 एक 156.3 किलो का सैटेलाइट है, जिसे इसरो ने डिजाइन और डेवलप किया है। नए एक्सपेरिमेंट में एमएम-वेव ह्यूमिडिटी साउंडर और स्पेक्ट्रम मॉनिटरिंग पेलोड शामिल हैं। जबकि, जानूस-1 एक 10.2 किलोग्राम का उपग्रह है। 8.7 किलो का आजादी सैट-2 स्पेस किड्ज इंडिया चेन्नई के डायरेक्शन में देश भर की लगभग 750 गर्ल स्टूडेंट ने बनाया था।

पिछले साल फेल हो गई थी SSLV की लॉन्चिंग
9 अगस्त 2022 में SSLV लॉन्चिंग के प्रयास किए गए थे, लेकिन लॉन्चिंग फेल हो गई थी। रॉकेट की लॉन्चिंग तो ठीक हुई थी, लेकिन बाद में रफ्तार और फिर रॉकेट के सेपरेशन के दौरान दिक्कत आई। इसके चलते तब SSLV की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया गया था। इसरो ने बताया था कि दोनों सैटेलाइट्स गलत ऑर्बिट में चले गए थे और ये किसी काम के नहीं रह गए थे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news