Search
Close this search box.

बेकाबू होकर खाई में पलटी कार, पत्नी, बेटे-बेटी की मौत:पति और दूसरी पत्नी की एयरबैग खुलने से बची जान, एक बच्ची को खरोंच नहीं आई

Share:

अजमेर के केकड़ी में देर रात एक कार बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में मां, बेटी और बेटे की मौत हो गई। वहीं, पति और दूसरी पत्नी गंभीर घायल हैं। कार में सवार एक 5 साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है। घटना केकड़ी के सदर थाना इलाके में पारा और फारकिया गांव के पास की है।

जानकारी के अनुसार, मीणों का नया गांव के रहने वाले भागचंद रेगर (36), अपनी पत्नी माया (33) और अनीता (30), बेटी किरण (7) और बेटे राहुल (4) शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। शादी भागचंद के भाई सांवरमल के बेटी राधिका (5) भी थी। प्रान्हेड़ा गांव से शादी में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान कार बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गई। कार सड़क किनारे दस फीट की खाई में गिर गई। फिर एक मेड़ पर जाकर रुकी।

108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में कार सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने उन्हें कार से बाहर निकालकर 108 को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को केकड़ी के राजकीय जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इलाज के दौरान माया और किरण ने दम तोड़ दिया। वहीं, भागचंद, राहुल और अनीता को गंभीर घायल होने पर घायल अवस्था में केकड़ी से अजमेर के लिए रेफर कर दिया गया। रास्ते में राहुल ने भी दम तोड़ दिया। दो अन्य घायलों का अजमेर के जेएलएन अस्पताल में उपचार जारी है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया है।

कार पलटने से मां माया, बेटी किरण और बेटे राहुल की मौत
कार पलटने से मां माया, बेटी किरण और बेटे राहुल की मौत

एयरबैग खुलने से बची जान

हादसे के दौरान भागचंद कार चला रहा था। वहीं, उसकी दूसरी पत्नी अनीता भी आगे ही बैठी थी। कार पलटते ही एयरबैग खुल गए। इससे दोनों को ज्यादा चोट नहीं आई। वहीं, कार में सवार राधिका गेट खुलने से बाहर गिर गई। इससे वह भी सकुशल बच गई। राधिका को हादसे में खरोंच तक नहीं आई। वहीं, पीछे बेठे माया, किरण और राहुल की मौत हो गई।

एक महीने पहले ही दूसरी पत्नी नाता लेकर आया था

भागचंद मुद्रा कॉइन कंपनी में काम करता है। वहीं, बेटी किरण गांव के सरकारी स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। बेटा राहुल आंगनबाड़ी में जाता था। वहीं, भागचंद का बड़ा बेटा घर पर ही था। बड़ा बेटा चौथी क्लास में बोगला के एक निजी स्कूल में पढ़ाई करता है। भागचंद एक महीने पहले ही दूसरी पत्नी नाता लेकर आया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news