प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब दे रहे हैं। दोपहर 3 बजकर 53 मिनट पर PM ने बोलना शुरू किया। अपने भाषण में उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग राष्ट्रपति के भाषण से कन्नी काट गए। यह राष्ट्रपति का अपमान तो है ही, इससे जनजातीय समुदायों के प्रति उनकी नफरत भी दिखाई देती है।
मोदी की स्पीच से पहले लोकसभा में भाजपा सांसदों ने जय श्री राम के नारे लगाए। वहीं, हंगामे पर स्पीकर के टोकने पर मोदी के भाषण से पहले विपक्ष ने वॉकआउट किया। भाषण की शुरुआत में मोदी ने राष्ट्रपति के अभिनंदन की बात कही, तो सत्ता पक्ष ने मेजें थपथपाकर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री के भाषण के प्रमुख बिंदु
- सबसे पहले मैं राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर धन्यवाद करता हूं। मेरा सौभाग्य रहा है कि मुझे पहले भी कई बार अभिभाषण पर धन्यवाद करने का अवसर मिला है। इस बार मैं धन्यवाद के साथ-साथ राष्ट्रपति महोदया का अभिनंदन भी करना चाहता हूं। अपने विजनरी भाषण में राष्ट्रपति ने हम सबको और देशवासियों का मार्गदर्शन किया है। देश की कोटि-कोटि जनता के लिए गणतंत्र के मुखिया के रूप में उनकी मौजूदगी प्रेरणा है।’
- सदस्यों ने सदन में चर्चा में हिस्सा लिया। तर्क दिए, आंकड़े दिए और अपनी रुचि, प्रवृत्ति और प्रकृति के अनुसार सबने अपनी बातें रखीं। जब इन बातों को गौर से सुनते हैं, समझने का प्रयास करते हैं तो यह भी ध्यान में आता है कि किसकी कितनी क्षमता है, कितनी योग्यता है, कितनी समझ है और किसका क्या इरादा है। ये बातें प्रकट होती हैं और देश भी इसका मूल्यांकन करता है।
- मैं देख रहा था कल कुछ लोगों के भाषण के बाद पूरा इको सिस्टम, समर्थक उछल रहे थे। खुश होकर कह रहे थे कि ये हुई ना बात। नींद भी अच्छी आई होगी। उठ भी नहीं पाए होंगे। ऐसे लोगों के लिए कहा गया है- ये कह-कहकर हम दिल को बहला रहे हैं, वो अब चल चुके हैं, वो अब आ रहे हैं।
- राष्ट्रपति के भाषण से कुछ कन्नी भी काट गए। एक बड़े नेता राष्ट्रपति जी का अपमान भी कर चुके हैं। जनजातीय समुदाय के प्रति नफरत भी दिखाई दी है। उनकी सोच भी दिखाई दी है। जब इस प्रकार की बातें टीवी के सामने कही गईं तो भीतर पड़ा हुआ नफरत का भाव था, वो बाहर आ गया। ठीक है बाद में एक चिट्ठी लिखकर बचने की कोशिश तो की गई है।
- जब चर्चा सुन रहा था तो लगा कि बहुत सी बातों को मौन रहकर भी स्वीकार किया गया। सबके भाषण सुनकर लगा कि राष्ट्रपति के भाषण के प्रति किसी को ऐतराज नहीं है।
- राष्ट्रपति ने कहा था- जो भारत कभी अपनी समस्याओं के समाधान के लिए दूसरों पर निर्भर था, वही आज दुनिया की समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहा है। उन्होंने कहा था- जिन मूल सुविधाओं के लिए देश की बड़ी आबादी ने दशकों तक इंतजार किया, वे इन वर्षों में उसे मिली हैं। बड़े-ब़ड़े घोटालो, भ्रष्टाचार की समस्याओं से देश को मुक्ति मिल रही है। पॉलिसी पैरालिसिस से बाहर आकर देश और उसकी पहचान तेज विकास, दूरगामीदृष्टि से लिए गए फैसलों से हो रही है।
राहुल ने मोदी-अडाणी के रिश्ते पर सवाल उठाया था
इस बात की उम्मीद थी कि प्रधानमंत्री स्पीच में राहुल के सवालों का जवाब दे सकते हैं। राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल किया था। राहुल ने कहा था कि 2014 में एक जादू शुरू हुआ और अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर से दूसरे पर आ गए। हालांकि राहुल की स्पीच को अब सदन के रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।
राहुल के भाषण पर भाजपा सांसदों ने नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्य के PM पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।
मंगलवार को राहुल ने प्रधानमंत्री से 7 सवाल पूछे थे…
1. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लिखा गया कि देश के बाहर अडाणी जी की शेल कंपनिया हैं, सरकार बताए ये कंपनियां किसकी हैं?
2. शेल कंपनियों से आ रहा पैसा किसका?
3. अडाणी जी हिंदुस्तान के पोर्ट्स-एयरपोर्ट, डिफेंस को डॉमिनेट करते हैं। शेल कंपनीज के बारे में हिंदुस्तान की सरकार ने कोई सवाल नहीं उठाया? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।
4. प्रधानमंत्री जी आपकी फॉरेन ट्रिप्स पर अडाणी जी कितनी बार साथ गए?
5. कितनी बार आपकी विदेश यात्राओं में अडाणी जी ने आपसे मुलाकात की?
6. प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरों के बाद उस देश में अडाणी जी कितनी बार गए?
7. अडाणी जी ने कितने पैसे भाजपा को दिए हैं? इलेक्टोरल बॉन्ड में अडाणी जी ने कितने पैसे दिए हैं?
राज्यसभा में स्पेशल ब्लू जैकेट में नजर आए प्रधानमंत्री
राज्यसभा में चर्चा के दौरान बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी एक खास जैकेट पहनकर संसद पहुंचे। जैकेट प्लास्टिक की बोतलों (PET) को रिसाइकिल करके बनाई गई है। PM मोदी ने सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक की शुरुआत की। इस मौके पर इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने उन्हें यह जैकेट भेंट की थी।
तमिलनाडु की कंपनी ने तैयार किया जैकेट
PM मोदी की इस खास तरह की जैकेट को तमिलनाडु के करूर की कंपनी श्री रेंगा पॉलीमर्स ने तैयार किया है। कंपनी ने इंडियन ऑयल कंपनी को PET बॉटल से बने 9 अलग-अलग रंगों के कपड़े भेजे थे। इसमें से प्रधानमंत्री के लिए चंदन के रंग का कपड़ा चुना गया। इसके बाद इस कपड़े को गुजरात में PM मोदी के खास टेलर के पास भेजा गया और फिर इस जैकेट को तैयार किया गया।
राज्यसभा में सभापति-खड़गे में नोंकझोंक, मोदी भी हंसने लगे
बजट सत्र के 8वें दिन बुधवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कांग्रेस और भाजपा सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की स्पीच के दौरान कई पल ऐसे आए जब हंसी-ठिठोली भी हुई। मोदी-शाह की वॉशिंग मशीन, हरिश्चंद्र का जिक्र हुआ। खड़गे ने शेर सुनाया तो सभापति भी शायराना हो गए।
40 मिनट की स्पीच के दौरान खड़गे सभापति जगपति धनखड़ से भी उलझते दिखे। उन्होंने अड़ाणी-पीएम मोदी के रिश्ते, अडाणी के तेजी से अमीर बनने, अडाणी की कंपनियों को लेकर सवाल पूछे।