Search
Close this search box.

राहुल ने कल पूछा था- अडाणी और प्रधानमंत्री का रिश्ता क्या, BJP सांसद बोले- कार्रवाई हो

Share:

संसद के बजट सत्र का आज 8वां दिन हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपना जवाब देंगे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री स्पीच में राहुल के उन सवालों का जवाब दे सकते हैं, जो मंगलवार को राहुल गांधी ने लोकसभा में पूछे थे।

राहुल ने बुधवार को प्रधानमंत्री मोदी और बिजनेसमैन गौतम अडाणी के रिश्ते पर सवाल किया था। राहुल ने कहा था कि 2014 में एक जादू शुरू हुआ और अडाणी अमीरों की लिस्ट में 609 नंबर से दूसरे पर आ गए।

भाजपा सांसदों ने राहुल के आरोपों पर नाराजगी जाहिर की थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने भी बुधवार को राहुल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने इस मामले में लोकसभा स्पीकर को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा कि राहुल ने बिना किसी तथ्यों पर PM पर आरोप लगाए हैं। सांसद ने कहा कि सदन की अवमानना के तहत उन पर कार्रवाई की जाए।

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
BJP सांसद निशिकांत दुबे ने मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

मंगलवार को संसद में क्या-क्या हुआ…

लोकसभा में राहुल का सरकार से सवाल
राहुल गांधी ने मंगलवार को गौतम अडाणी और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर सरकार और PM मोदी से सवाल पूछे। राहुल ने कहा, “2014 में गौतम अडाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 609वें नंबर पर थे। कुछ ही साल में न जाने क्या जादू हो गया, अडाणी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए।” इस पर कांग्रेस सांसदों ने नारा लगाया ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ राहुल का पूरा बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

राहुल ने लोकसभा में एक तस्वीर दिखाई। इसमें गौतम अडाणी और नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं।
राहुल ने लोकसभा में एक तस्वीर दिखाई। इसमें गौतम अडाणी और नरेंद्र मोदी नजर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री से 7 सवाल पूछे

1. हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लिखा गया कि देश के बाहर अडाणी जी की शेल कंपनिया हैं, सरकार बताए ये कंपनियां किसकी हैं?

2. शेल कंपनियों से आ रहा पैसा किसका?

3. अडाणी जी हिंदुस्तान के पोर्ट्स-एयरपोर्ट, डिफेंस को डॉमिनेट करते हैं। शेल कंपनीज के बारे में हिंदुस्तान की सरकार ने कोई सवाल नहीं उठाया? ये राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है।

4. प्रधानमंत्री जी आपकी फॉरेन ट्रिप्स पर अडाणी जी कितनी बार साथ गए?

5. कितनी बार आपकी विदेश यात्राओं में अडाणी जी ने आपसे मुलाकात की?

6. प्रधानमंत्री जी के विदेश दौरों के बाद उस देश में अडाणी जी कितनी बार गए?

7. अडाणी जी ने कितने पैसे भाजपा को दिए हैं? इलेक्टोरल बॉन्ड में अडाणी जी ने कितने पैसे दिए हैं?

स्मृति का पलटवार- अमेठी में भी जमीन का मैजिक हुआ
राहुल के इस सवाल पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि एक मैजिक मेरे संसदीय क्षेत्र में भी हुआ। अमेठी में 40 एकड़ जमीन का मैजिक है, 40 एकड़ जमीन का किराया सिर्फ 623 रुपए सालाना है। यहां एक परिवार ने 1971 में मेडिकल कॉलेज के लिए जनता से जमीन ली और वहां गेस्ट हाउस बना लिया। स्मृति लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोल रही थीं।

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा।
लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा।

भाजपा बोली-राहुल खुद जमानत पर हैं
राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को लोकसभा में पलटवार किया। रविशंकर ने कहा कि राहुल ने पीएम मोदी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।

पूर्व कानून मंत्री ने कहा- मैं राहुल गांधी को याद दिलाना चाहता हूं कि वे, उनकी मां और उनका बहनोई जमानत पर हैं। बोफोर्स में तो राजीव गांधी पर घोटाले का आरोप है। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं?

जब लोकसभा स्पीकर बोले- भारत जुड़ा हुआ है
जब राहुल अपना भाषण समाप्त करके बैठ रहे थे, तभी कांग्रेस सांसदों ने भारत जोड़ो- भारत जोड़ो का नारा लगाने लगे। इसपर स्पीकर ओम बिरला ने मुस्कुराते हुए कांग्रेस सदस्यों से कहा- भारत जुड़ा हुआ है। बैठ जाइए। स्पीकर की बात सुनकर सभी सांसद हंसने लगे।

लोकसभा में मंगलवार को लोकसभा स्पीकर कांग्रेस नेताओं को शांत रहने की नसीहत भी दी।
लोकसभा में मंगलवार को लोकसभा स्पीकर कांग्रेस नेताओं को शांत रहने की नसीहत भी दी।

BJP सांसद ने कांग्रेस नेताओं को क्यों बताया बाबर की संतान
लोकसभा में मंगलवार को मुगलों और बाबर का भी जिक्र हुआ। भाजपा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे ने सदन में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा- मैं मुगलों की बात कर रहा हूं मुसलमानों की नहीं, ये बाबर की संतान की तरह बात कर रहे हैं।

राज्यसभा में सभापति और दिग्विजय के बीच नोकझोंक
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के बाद सदन सुचारू रूप से चलाया गया। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विपक्ष की ओर से चर्चा की शुरुआत की। चर्चा के दौरान नियम 167 को लेकर सभापति और दिग्विजय के बीच नोकझोंक हुई। सभापति ने सदस्यों को नियमानुसार नोटिस देने की नसीहत भी दी। दूसरी तरफ, भाजपा सांसद डॉक्टर के लक्ष्मण ने राष्ट्रपति अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज की रिपोर्ट भी पेश की।

भारी हंगामे के बीत राज्यसभा भी मंगलवार को सुचारू रूप से चलाया गया। इस दौरान सभापति और दिग्विजय के बीच नोकझोंक भी हुई।
भारी हंगामे के बीत राज्यसभा भी मंगलवार को सुचारू रूप से चलाया गया। इस दौरान सभापति और दिग्विजय के बीच नोकझोंक भी हुई।

विपक्ष और कांग्रेस JPC की मांग पर अड़े
विपक्षी दलों की मांग है कि अडाणी ग्रुप के वित्तीय लेनदेन की जांच संसदीय पैनल (JPC) या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी से करवाई जाए। कांग्रेस के जयराम रमेश ने मंगलवार को ट्वीट किया- ज्यादातर विपक्षी दलों ने आज से संसदीय कार्यवाही में भाग लेने का फैसला किया। हम PM से जुड़े अडाणी महाघोटाले के लिए JPC की अपनी मांग जारी रखेंगे।

AAP और BRS ने संसदीय चर्चा में हिस्सा लेने से इनकार किया। नेताओं का कहना है कि जब तक JPC नहीं बनाई जाती, तब तक कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे। इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने देशभर में LIC और SBI के ऑफिस के बाहर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया।

सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को फिर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की।
सदन की कार्यवाही से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को फिर विपक्षी नेताओं के साथ बैठक की।

दो सत्र में होगा बजट सत्र
संसद के बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू हुआ, जो 14 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद 12 मार्च तक छुट्टी रहेगी। बजट सत्र का दूसरा हिस्सा 13 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा। दूसरे चरण में संसद के दोनों सदनों में वित्त विधेयक पर चर्चा की जाएगी, जिसके बाद विधेयक को दोनों सदनों से पास कराया जाएगा। 31 जनवरी से 6 अप्रैल तक कुल 66 दिनों (छुट्टी मिलाकर) में कुल 27 बैठकें होंगी।

संसद में 35 बिल पेंडिंग
लोकसभा-राज्यसभा से मिले बुलेटिन के मुताबिक, संसद में कुल 35 बिल पेंडिंग हैं। इनमें लोकसभा में 9 और राज्य सभा में 26 बिल पेश होने हैं। सत्र के पहले चरण में विधेयकों पर चर्चा और पारित किए जाने की संभावना कम है। हालांकि, सत्र के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण बिल पेश किए जा सकते हैं।

राज्यसभा में पेंडिंग 26 बिलों में तीन विधेयक पहले ही लोकसभा से पारित किए जा चुके हैं। इनमें अंतरराज्यीय नदी जल विवाद (संशोधन) विधेयक 2019, संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक 2022 और संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (पांचवां संशोधन) विधेयक 2022 शामिल है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news