Search
Close this search box.

:सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, निफ्टी भी 100 अंक फिसला; अडाणी एंटरप्राइजेज 5% टूटा

Share:

भारतीय शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन, यानी सोमवार (6 फरवरी 22) को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स करीब 200 अंक नीचे 60,600 के करीब कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी करीब 100 अंकों की गिरावट है। ये 17,750 के करीब कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 24 शेयरों में तेजी और 6 में गिरावट है।

बैंक में तेजी, ऑटो मेटल में गिरावट
बैंक, एफएमसीजी और मीडिया शेयरों में तेजी है। वहीं ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल एस्टेट में गिरावट है। सेंसेक्स के टॉप 5 गिरावट और बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो इंडसइंड बैक, आईटीसी, एक्सिस बैंक, एसबीआई एचडीएफसी बैंक जैसे शेयरों में तेजी है वहीं टाटा स्टील, इंफोसिस, एचयूएल, एशियन पेंट, और कोटक बैंक में गिरावट है।

अडाणी एंटरप्राइजेज आज 5% टूटा
अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर्स में करीब 5% की गिरावट हैं। ये 1500 रुपए के करीब ट्रेड कर रहे हैं। अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट पब्लिश होने के बाद से अडाणी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयर करीब 60% टूट चुके हैं। वहीं ब्रिटिश लेंडर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक ने मार्जिन लोन पर कोलेटरल के रूप में अडाणी ग्रुप के बॉन्ड को लेना बंद कर दिया है। इससे पहले सिटीग्रुप और क्रेडिट सुइस बैंक भी ऐसा कर चुका है।

अडाणी ट्रांसमिशन का रिजल्ट आएगा
आज टाटा स्टील और अडाणी ट्रांसमिशन अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगे। इनके अलावा AGS ट्रांजैक्ट, बालाजी अमीन, ईजी ट्रिप प्लानर, इंफीबीम एवेन्यू, जेके पेपर, कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस, मुथहुट फाइनेंस, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट, SJVN, तेजस नेटवर्क्स, और वरुण बेवरेजेस के भी नतीजे आएंगे।

शुक्रवार को 900 अंक चढ़ा था बाजार
हफ्ते के पांचवें और आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को सेंसेक्स 909 अंकों की तेजी के साथ 60,841 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 243 अंकों की तेजी के साथ 17,854 के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में लगातार पांचवें दिन यह तेजी देखने को मिली थी।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news