एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लगने के बाद उसे वापस अबू धाबी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। फ्लाइट अबू धाबी से कालीकट आ रही थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुताबिक, सभी 184 पैसेंजर्स सुरक्षित हैं।
DGCA ने जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस का B737-800 विमान जो फ्लाइट नंबर IX 348 के तौर पर ऑपरेट किया जा रहा था, उसके इंजन नंबर-1 में आग लग गई थी, इस वजह से उसे वापस भेजा गया। DGCA ने बताया कि VT-AYC नंबर से रजिस्टर्ड विमान में जिस समय आग लगी, उस समय वह 1000 फीट की ऊंचाई पर था।
तकनीकी खराबी की जानकारी नहीं थी पायलट को
एअर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शुक्रवार सुबह केरल के कालीकट के लिए उड़ान भरी थी। टेक ऑफ के दौरान उसके फ्लाइट मैनेजमेंट सिस्टम में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि उड़ान भरने से पहले पायलट ने इस खराबी को नोटिस नहीं किया था। हालांकि, बाद में आग की जानकारी मिलने के बाद उसे वापस अबू धाबी भेजा गया और सुरक्षित लैंड कराया गया।
शारजाह से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्लेन की कोचीन में इमरजेंसी लैंडिंग
इससे पहले शारजाह से आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्लेन की पिछले रविवार को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। प्लेन में हाइड्रोलिक खराबी आ गई थी। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) के प्रवक्ता के मुताबिक, शारजाह से उड़ान संख्या IX 412 में 193 पैसेंजर और क्रू के सभी 6 मेंबर्स सुरक्षित थे, सभी को सुरक्षित उतार लिया गया था। घटना के बाद एयरपोर्ट पर रात को फुल इमरजेंसी डिक्लेयर की गई थी।
वहीं, चार दिन पहले भी लखनऊ से कोलकाता जा रहे एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। विमान से पक्षी के टकराने के चलते 180 लोगों की जान खतरे में आ गई थी। ऐसा ही मामला दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे विस्तारा की फ्लाइट में देखने को मिला था। विमान में आई तकनीकी खराबी के बाद उसे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड कराई गई थी। इस विमान में 140 यात्री थे।