पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री शेख रशीद को बुधवार रात 12:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी गिरफ्तारी को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से जोड़ा जा रहा है। इस्लामाबाद में पहले से ही उनके खिलाफ FIR दर्ज थी। जरदारी पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के पिता हैं।
गिरफ्तारी के बाद खुद रशीद ने कहा- पुलिस ने मुझे बिना किसी वॉरंट के गिरफ्तार किया है। करीब 200 पुलिसवालों ने मेरे घर के खिड़की-दरवाजे तोड़े हैं। बदतमीजी की है। मेरे नौकरों के साथ मार-पीट की और जबरदस्ती मुझे गाड़ी में डाला है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के पीछे शाहबाज शरीफ की सरकार का हाथ बताया है।
अब पूरा मामला समझिए…
1. 27 जनवरी को रशीद ने जरदारी पर आरोप लगाए
27 जनवरी 2023 को शेख रशीद ने पूर्व राष्ट्रपति जरदारी पर आरोप लगाया था कि वो इमरान की हत्या की साजिश रच रहे हैं। रशीद का कहना था कि जरदारी इमरान खान की हत्या की साजिश को अंजाम देने के लिए किसी आतंकवादी संगठन को पैसे दे रहे हैं। इसके बाद इमरान खान ने भी यही बात कही। उनका कहना था कि जरदारी के पास काला धन है, जो वो आतंकी संगठन को देते हैं।
2. रशीद अपने बयान से पलट गए
इसके बाद 30 जनवरी को पुलिस ने रशीद को समन भेजा था। तब रशीद पूर्व राष्ट्रपति पर लगाए गए आरोपों से मुकर गए थे। पुलिस के मुताबिक, रशीद का कहना था कि उन्होंने ऐसा इमरान खान का बयान सामने आने के बाद कहा था। वो नहीं जानते थे कि असल में कोई साजिश रची जा रही है या नहीं।
3. इमरान को सही ठहराया
1 फरवरी को रशीद ने एक ट्वीट कर कहा कि वो इमरान के साथ हैं। उन्होंने कहा था- मैं अपने बयान पर कायम हूं। इमरान खान सही हैं। आसिफ जरदारी उन्हें मारना चाहते हैं। इमरान खान की जान को गंभीर खतरा है। उनकी (जरदारी की) योजना इमरान खान को अयोग्य ठहराने और कमजोर करने की है। इस मामले में मैं अपने वकील के साथ पुलिस स्टेशन में एक स्टेटमेंट जमा करने गया था, जो पुलिस ने जमा नहीं की।
रशीद बोले- मेरा गुनाह है कि मैं खान के साथ हूं
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) रावलपिंडी डिवीजन के प्रेसिडेंट राजा इनायत उर रहमान ने इस्लामाबाद के आबपारा पुलिस स्टेशन में रशीद के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। बुधवार देर रात रशीद को रावलपिंडी पुलिस ने अरेस्ट किया। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया है। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा- मेरा गुनाह ये है कि मैं इमरान खान के साथ खड़ा हूं। मैं 16 बार मंत्री रह चुका हूं। आज तक मुझ पर करप्शन के आरोप नहीं लगे।
हालांकि, शेख राशिद पर अवैध कब्जे का भी एक मामला दर्ज है, जिसमें इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड ने 30 जनवरी 2023 को उनके घर लाल हवेली सहित 5 और यूनिट को सील कर दिया था। हालांकि, उसी दिन लाहौर हाईकोर्ट ने उनकी प्रॉपर्टी को डी-सील करने के आदेश दे दिए थे।
गिरफ्तारी के लिए 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंचे थे
पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि उन्होंने शेख रशीद को रावलपिंडी के मुरे एक्सप्रेस-वे से गिरफ्तार किया गया। दूसरी ओर, रशीद के परिवार का कहना है कि पुलिस रशीद को उनके घर से अरेस्ट कर ले गई है। उनके भतीजे शेख रशीद शफीक का कहना है कि करीब 300 से 400 पुलिसवाले घर पर आए थे।
हालांकि, पाकिस्तानी मीडिया जियो न्यूज से बात करते समय रशीद ने कहा कि 100 से 200 पुलिसवाले उन्हें गिरफ्तार करके ले गए।
इमरान ने गिरफ्तारी की निंदा की
इसी बीच पूर्व PM इमरान खान ने उनकी गिरफ्तारी की निंदा की है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा- रशीद की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं। इतिहास में कभी भी इस तरह की पाक्षपाती कार्रवाई नहीं की गई है।