हिंदू राष्ट्र का मुद्दा उठाने के बाद सनातन धर्म के पोस्टर ब्वाय बने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री गुरुवार को प्रयागराज में होंगे। हिंदुत्व के मुद्दे को गरमाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री संगम में सुबह 9 बजे स्नान करेंगे। इसके बाद सतुआ बाबा के पंडाल में माघ मेले में आए साधु-संतों से मुलाकात करके उनसे ना सिर्फ आशीर्वाद लेंगे, बल्कि हिंदू राष्ट्र की अपनी मुहिम के लिए समर्थन भी मांगेंगे।
इसके बाद मेजा के मां शीतला कृपा महोत्सव में 12 बजे से 3 बजे तक बागेश्वर सरकार का दरबार लगाएंगे। पंडाल में करीब डेढ़ लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
गोपनीय रखी गई है धीरेंद्र शास्त्री की पूरी यात्रा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर बहुत गोपनीयता रखी गई है। माघ मेला एसपी डॉ. राजीव नारायण तिवारी से जब धीरेंद्र शास्त्री के आने का समय पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी लिखित में हमारे पास कोई इनपुट नहीं आया है। मौखिक रूप से कहा गया है कि धीरेंद्र शास्त्री सुबह साढ़े आठ से नौ बजे तक संगम स्नान को आ सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक महामंडलेश्वर सतुआ बाबा के शिविर में धीरेंद्र शास्त्री के आने को लेकर खास तैयारियां की जा रही हैं। कहा जा रहा है कि त्रिवेणी स्नान के बाद वह सीधे यहीं आकर रुकेंगे और साधु-संतों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा हिंदू राष्ट्र के उनके मुहिम को लेकर समर्थन भी मांगेंगे।
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर साधु-संतों में उत्साह
प्रयागराज के सतुआ बाबा ने दैनिक भास्कर को बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उनके माघ मेले में महावीर मार्ग पर स्थित शिविर में आना है। सुरक्षा कारणों से उनका मिनट टू मिनट हमसे भी नहीं साझा किया गया है। धीरेंद्र शास्त्री से मिलने को लेकर साधु-संतों में काफी उत्साह है। उनके कई संतों से संपर्क किया हे और धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की इच्छा जाहिर की है। माना जा रहा है कि गंगा स्नान के बाद धीरेंद्र शास्त्री सतुआ बाबा के पंडाल में आएंगे।
सुरक्षा एजेंसियों ने कार्यक्रम स्थल को अपने कब्जे में लिया
मेजा में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में जहां बागेश्वर धाम सरकार का दरबार लगना है। उसे सुरक्षा एजेंसियों ने अपने कब्जे में ले लिया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के निजी सुरक्षा गार्डों ने भी आकर पूरे क्षेत्र को सुरक्षा के दृष्टिकाेण से देखा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा घेरा तैयार किया है। बिना पास के मीडिया को भी कार्यक्रम में जाने से रोक दिया गया है।
बलिया, बनारस, गोरखपुर से एक दिन पहले ही आ गए श्रद्धालु
बाबा बागेश्वर धाम सरकार के दरबार की पॉपुलॉरिटी इसी बात से लगाई जा सकती है कि मेजा में मां शीतला धाम कृपा महोत्सव में धीरेंद्र शास्त्री की एक झलक पाने को पूरे प्रदेश से श्रद्धालु आए हैं। बलिया, गोरखपुर, बनारस, कौशांबी, प्रतापगढ़ से एक दिन पहले ही लोग आकर मां शीतला धाम के दरबार में रुक गए हैं। यहां बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले हुए हैं। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल को पूरी तरह से एक दीवार बनाकर घेर दिया गया है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आगमन से एक दिन पूर्व ही चारों दिशाओं में मेजा आने वाले मुख्य मार्गों पर तोरणद्वार बनाए गए हैं। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के वेलकम पोस्टर्स लगे हैं।