फरवरी का महीना भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने लिए खास रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट (बीजीटी) सीरीज के लिए भारत रवाना हो चुकी है। 9 फरवरी से नागपुर में पहले टेस्ट के साथ शुरू हो रही सीरीज में ट्रॉफी के साथ-साथ बहुत कुछ दांव पर होगा। नंबर-1 टीम ऑस्ट्रेलिया और नंबर-2 भारत के बीच इस सीरीज में कई रिकॉर्ड बनेंगे-टूटेंगे, लेकिन भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में अपनी जगह पक्की करने की होगी।
भारत अगर सीरीज में एक से ज्यादा मैच नहीं हारा तो डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के लिए लड़ाई अपना नंबर-1 ताज बचाने की है। अगर ऑस्ट्रेलिया ये सीरीज बड़े अंतर से हार जाती है तो भारत के हाथों अपनी नंबर-1 पोजीशन गंवा देगी। वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के लिए भारत की घूमती पिचों पर चुनौती आसान नहीं रहने वाली। ऐसे में मेहमान टीम की ओर से पहले ही स्ट्रेटजी और माइंड गेम का सिलसिला शुरू हो चुका है।
ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में उपमहाद्वीप जैसी पिच का निर्माण कर दो दिवसीय कैम्प में प्रैक्टिस की। टीम के पास भारत के खिलाफ सीरीज से पहले कोई प्रैक्टिस मैच भी नहीं था, ऐसे में अभ्यास का ये तरीका चुना गया। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के मुताबिक, आमतौर पर भारत में जो पिच प्रैक्टिस मैच और मुख्य मैच के दौरान मुहैया करवाई जाती है, उनमें काफी अंतर होता है। वहीं, इयान हीली ने भारत पर आरोप लगाने के लहजे में कहा कि, अच्छा ही है ऑस्ट्रेलिया ने भारत में किसी प्रैक्टिस मैच का कार्यक्रम नहीं रखा। हमें उनपर भरोसा नहीं है कि वे हमारी आवश्यकता के अनुसार प्रैक्टिस पिच उपलब्ध करवाते। भारत में प्रैक्टिस मैच और मुख्य मैच में अलग-अलग तरह की पिचें दी जाती हैं। उस्मान ख्वाजा भी अभ्यास मैच में स्पिन की जगह तेज गेंदबाजी की मददगार पिच देने का आरोप लगा चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया भारत में 2004 से नहीं जीता
बॉर्डर-गावस्कर नाम से प्रसिद्ध ये सीरीज क्रिकेट जगत की सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय सीरीज मानी जाती है, जिसमें दोनों टीमें आपस में 4 टेस्ट खेलती हैं। फिलहाल, पिछली तीन सीरीज से हर बार भारत ने ही ट्रॉफी अपने नाम की है। ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2004 से भारत में टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, वहीं भारत ने 2018-19 और 2020-21 में लगातार दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी थी।
बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया का चार दिन का कैम्प
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज की तैयारी बेंगलुरू के अलूर में करेगी। यहां टीम 4 दिन के कैम्प के बाद नागपुर जाएगी। कर्नाटक स्टेट एसोसिएशन के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, ये कैंप एनसीए की देख-रेख में होगा। वहीं, बीसीसीआई ने भारतीय टीम के लिए सीरीज से पहले नागपुर में स्पेशल कैम्प आयोजित किया है। इस कैम्प में 5 ट्रेनिंग सेशन होंगे, जिनमें कप्तान रोहित समेत सभी खिलाड़ी शामिल होंगे। पहले दो दिन क्लोज नेट और अगले तीन दिन जामठा में सेंटर विकेट ट्रेनिंग होगी। कोच राहुल द्रविड़ न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम से जुड़ेंगे।