Search
Close this search box.

पुलिस की मौजूदगी में RU अध्यक्ष निर्मल और महासचिव अरविंद के समर्थक लाठियों से कर रहे हमला

Share:

किताबों की जगह हाथ में लाठियां लिए छात्र…

पुलिस की मौजूदगी में एक दूसरे को गालियां…

देख लेने और मारपीट की धमकियां…

ये उन वीडियो के अंश हैं, जो दैनिक भास्कर के हाथ लगे हैं। ये वीडियो सबूत हैं राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजड़ा के बीच चल रहे विवाद के। इसी विवाद का नतीजा था महारानी कॉलेज में हुआ थप्पड़कांड।

महारानी कॉलेज में छात्रसंघ ऑफिस उद्घाटन समारोह में राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी को थप्पड़ मारने का विवाद थमने के बजाय बढ़ता जा रहा है। अध्यक्ष निर्मल और उनके समर्थक इस घटना को महासचिव अरविंद जाजड़ा का सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए पब्लिसिटी स्टंट और प्रीप्लांड अटैक बता रहे है। हालांकि महासचिव अरविंद इन आरोपों को नकार चुके है। उन्होंने इसे मौके के हालात पर उठाया सही कदम बताया था। उनका आरोप है कि अध्यक्ष निर्मल चौधरी और उनके समर्थक उन्हें काफी समय पहले से उकसा रहे थे।

भास्कर ने मामले की पड़ताल की तो कुछ वीडियो हाथ लगे। इन वीडियो को देखने से साफ हो जाता है कि दोनों के बीच विवाद की शुरुआत कहां से हुई और क्यों मामला थप्पड़ तक पहुंच गया। ये वीडियो 27 दिसंबर 2022 के हैं, जब महासचिव अरविंद जाजड़ा के ऑफिस में तोड़फोड़ की गई।

27 दिसंबर को हुए विवाद के दौरान एक दूसरे से उलझते निर्मल चौधरी और अरविंद जाजड़ा के समर्थक।

पुलिस के सामने ही एक-दूसरे से मारपीट

भास्कर पड़ताल में सामने आया कि 27 दिसंबर 2022 को आधी रात में राजस्थान यूनिवर्सिटी कैंपस में अध्यक्ष निर्मल चौधरी और महासचिव अरविंद जाजड़ा समर्थकों के बीच जमकर विवाद हुआ था। आपस में दोनों ही पक्षों में गाली गलौच और मारपीट भी हुई थी। माहौल शांत कराने के लिए यूनिवर्सिटी गार्ड को पुलिस तक बुलानी पड़ी थी। मौके पर पहुंची पुलिस का भी हंगामा कर रहे लड़कों पर कोई असर नहीं हुआ था। पुलिस के सामने ही वो एक दूसरे को देख लेने और मारपीट के चैलेंज दिए गए। जैसे-तैसे पुलिस ने अध्यक्ष निर्मल के समर्थकों को वहां से भेजा और मामला शांत कराया।

उस बवाल का वीडियो जब दोनों पहली बार हुए आमने-सामने

दैनिक भास्कर के पास उस रात के वीडियो भी मौजूद है, जिसमें महासचिव अरविंद जाजड़ा और उनके समर्थकों का अध्यक्ष निर्मल के समर्थकों से विवाद हो रहा है। वीडियो में जमकर गाली-गलौच की गई है।

अरविंद समर्थक कह रहे है कि इधर-उधर गाड़ियां क्या भगा रहा है? दम है तो अब बाहर निकल और हमारा सामना कर। वहीं इनके जवाब में निर्मल समर्थक भी उन्हें गालियों से ही जवाब दे रहे हैं।

वीडियो में महासचिव अरविंद जाजड़ा निर्मल समर्थकों को मारने अध्यक्ष ऑफिस की तरफ जाते दिख रहे हैं, जिन्हें पुलिसकर्मी रोककर शांत करने का प्रयास करते है।

विवाद के दौरान अध्यक्ष और महासचिव दोनों के समर्थकों ने हाथों में लाठियां और डंडे ले रखे थे।
विवाद के दौरान अध्यक्ष और महासचिव दोनों के समर्थकों ने हाथों में लाठियां और डंडे ले रखे थे।
वीडियो में हाथों में लाठी-डंडे लेकर दोनों ही पक्ष के समर्थक पुलिस के सामने ही एक-दूसरे को खुलकर चैलेंज देते हुए दिखाई देते हैं।
वीडियो में हाथों में लाठी-डंडे लेकर दोनों ही पक्ष के समर्थक पुलिस के सामने ही एक-दूसरे को खुलकर चैलेंज देते हुए दिखाई देते हैं।

हाथ में ले रखी थी लाठियां

इन वीडियो में हाथों में लाठी-डंडे लेकर दोनों ही पक्ष के समर्थक पुलिस के सामने ही एक-दूसरे को खुलकर चैलेंज देते हुए दिखाई देते हैं। एक पुलिसकर्मी महासचिव अरविंद के समर्थकों से वीडियो में कहता है कि अब अध्यक्ष निर्मल के समर्थकों को अंदर भेज दिया है तो तुम भी चले जाओ। इस पर महासचिव अरविंद के समर्थक कहते है कि ये अब अंदर गए है। गाली निकालते हुए कहते हैं कि ये निर्मल कोई मंत्री बन गया है क्या ? ऐसी हरकतें कर अब ये क्या गुंडा बनेगा क्या ? आज तो अगर मां का दूध पीया है तो अब बाहर आ।

महासचिव ने लगाए तोड़फोड़ और चोरी के आरोप

महासचिव जाजड़ा ने आरोप लगाया कि उनके कार्यालय में अध्यक्ष निर्मल के समर्थकों ने तोड़फोड़ की और लैपटॉप सहित कुछ सामान चोरी कर लिया। उनके कार्यालयकर्मी गोपाल ने गांधीनगर थाना पुलिस शिकायत देकर बताया था कि वो और आशुतोष शर्मा नाम का स्टूडेंट महासचिव कार्यालय पर मौजूद था।

आधी रात में 15-16 लड़के अचानक आए और बाहर पड़े गमले उठा महासचिव कार्यालय के गेट के कांच तोड़े और अंदर घुस गए। वहां हमसे मारपीट करते हुए लैपटॉप और नकदी लेकर भाग गए। जाते-जाते धमकियां भी दीं। जाजड़ा ने आरोप लगाया था कि ये घटना निर्मल ने बाहरी गुंडों को लेकर अंजाम दिया। इसी को लेकर बाद में वहां आधी रात में बवाल हुआ था। यहीं तय कर लिया था अब इसे सबक सिखाना है।

यूनिवर्सिटी में मारपीट की वजह, लाइब्रेरी उद्घाटन का विवाद

भास्कर पड़ताल में सामने आया कि 27 दिसंबर 2022 को आधी रात में हुए बवाल के पीछे यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी के उद्घाटन का विवाद था। दरअसल अरविंद और निर्मल यूनिवर्सिटी में डिजिटल लाइब्रेरी शुरू कराने को लेकर दोनों ही अपने-अपने लेवल पर संघर्ष कर रहे थे। 16 नवंबर 2022 को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने CM अशोक गहलोत के हाथों इस डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन करवा दिया। इसके तुरंत बाद ही इस लाइब्रेरी को ताला लगा दिया गया था। तब जाजड़ा ने आरोप लगाए थे कि डिजिटल लाइब्रेरी में घोटाला हुआ है। अध्यक्ष निर्मल ने यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिलीभगत कर श्रेय के चक्कर में जल्दबाजी में उद्घाटन करवा दिया है। लाइब्रेरी डिजिटल सुविधाओं से लैस ही नहीं है। इसके बाद उन्होंने लाइब्रेरी को जल्द खोलने और शुरू करने को लेकर विरोध-प्रदर्शन भी किए। ABVP के बैनर तले 15 दिसंबर को जाजड़ा ने यूनिवर्सिटी के दोनों गेट बंद कर लाइब्रेरी की छत पर चढ़कर विरोध जताया था। इसके बाद से ही अध्यक्ष निर्मल और महासचिव अरविंद के समर्थकों के बीच तनातनी शुरू हो गई थी।

महारानी कॉलेज में छात्रसंघ ऑफिस उद्घाटन समारोह में महासचिव अरविंद जाजड़ा ने राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी को थप्पड़ मार दिया था।

अब अरविंद ने बताया अपना बेनीवाल कनेक्शन

दो दिन पहले शनिवार के दिन नागौर के मेड़ता स्थित पीजी कॉलेज में छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में रालोपा सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल मुख्य अतिथि थे। इसी कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी महासचिव अरविंद जाजड़ा को भी बतौर अतिथि बुलाया गया था। यहां महासचिव जाजड़ा ने सांसद बेनीवाल के सामने दिए अपने भाषण में कहा कि उनका और सांसद बेनीवाल का गांव पास-पास ही है और दोनों की सरहद जुडी हुई है। ऐसे में उन पर बेनीवाल का बड़ा असर है और वो लगातार धमाके करते रहेंगे। इसी कार्यक्रम में सांसद बेनीवाल ने अपने छात्र राजनीति के जीवन से जुड़ा किस्सा बताते हुए कहा कि एक बार उनको कोई बात ठीक नहीं लगी तो वो गवर्नर के मंच से भी उठकर चले गए थे। सभी को छत्र हितों में मजबूती से काम करना चाहिए।

महारानी कॉलेज अध्यक्ष ने वीडियो ट्वीट कर लगाए अध्यक्ष चौधरी पर आरोप

इधर 3 दिन पहले महारानी कॉलेज अध्यक्षा मानसी वर्मा ने एक वायरल वीडियो ट्वीट कर राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी पर आदतन अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए। वीडियो में राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी से चालान काटने को लेकर उलझते दिख रहे है। हालांकि वीडियो को लेकर कोई पुष्टि नहीं हो पाई और ये वीडियो भी पुराना बताया जा रहा है।

मानसी वर्मा ने लिखा कि विश्वविद्यालय में सम्मानित शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार, कार्यक्रम की मर्यादा एवं गरिमा को तार-तार करने के बाद अब सड़क पर प्रशासन औऱ कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाना..,मैं फिर एक बार स्तब्ध हूं, निवेदन है कि प्रतिष्ठित पद की गरिमा बनाये रखें।

महारानी कॉलेज अध्यक्षा मानसी वर्मा ने एक वायरल वीडियो ट्वीट कर राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी पर आदतन अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए हैं।
महारानी कॉलेज अध्यक्षा मानसी वर्मा ने एक वायरल वीडियो ट्वीट कर राजस्थान यूनिवर्सिटी अध्यक्ष निर्मल चौधरी पर आदतन अमर्यादित व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news