हरियाणा के कैथल के चीका के सरकारी कन्या कॉलेज की छात्राओं की एक बार फिर से गुमनाम चिट्ठी सामने आई है। इस चिट्ठी में छात्राओं ने कॉलेज के प्रोफेसरों पर नशे में रहने और अश्लीलता फैलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दे कि इससे पहले भी छात्राओं ने कॉलेज के प्रोफेसरों द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप लगा एक चिट्ठी प्रशासन को भेजी थी। इस पर एडीसी की तरफ से टीम का गठन कर जांच की जा रही है।
प्रोफेसरों पर गंभीर आरोप
जानकारी अनुसार अब दी गई शिकायत में पुराने आरोपों को ही दोहराया गया है। गुमनाम चिट्ठी में कालेज के ही प्रोफेसरों पर शराब पीकर कालेज में आने व कालेज परिसर सहित सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। परंतु जांच के दौरान सभी 3 प्रोफेसरों ने अपने ऊपर लगे आरोपों का पूरी तरह खंडन किया है।
मामले की जांच शुरू: प्राचार्य
दूसरी बार ईमेल के माध्यम से दी गई शिकायत के बाद अधिकारी कॉलेज का दौरा कर सकते है। दौरे के दौरान वे शिकायत देने वाली छात्राओं से मिल सकते हैं। कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र अरोड़ा ने बताया कि शिकायत के बाद जांच शुरू की गई है। इस बारे जांच की जा रही है।