उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा- 2022 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को 5 जिलों में आयोजित की जाएगी। 303 पदों के लिए होने वाली इस परीक्षा में लगभग 79 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
गलत उत्तर पर कटेगा नंबर
इनमें अनारक्षित वर्ग के लिए कुल 123 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 81, अनुचित जाति के लिए 63 व अनुसूचित जनजाति के लिए 6 पद हैं। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी EWS के लिए 30 पद आरक्षित हैं। भूतपूर्व सैनिकों के लिए 16 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के अपात्रित के लिए 6, महिला के एवं दिव्यांगजन के 12 पद शामिल हैं। परीक्षा के लिए 79736 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। प्रारंभिक परीक्षा प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, आगरा एवं मेरठ के विभिन्न केंद्रों में कराई जाएगी।
परीक्षा दो सत्रों में सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराहन 2:30 से 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी आयोग के परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार ने बताया कि प्रश्नपत्र कुल 300 अंकों का होगा। गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग होगी।
परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले आना होगा
प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में दर्ज परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि और समय पर आने को कहा गया है। अपने साथ दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति लेकर आना अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र में 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया आएगा और परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।