नालन्दा में बीती रात मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प में पुलिस समेत 2 लोग जख्मी हो गए। मामला अस्थावां थाना इलाके के मालती तरबन्नी गांव का हैं। जहां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे ले जाने के विवाद में एक पक्ष पर दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया ।
इस घटना में पुलिस के जवान विजय कुमार और ग्रामीण ललिन्द्र कुमार जख्मी हो गए । जख्मी ललेंद्र कुमार को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया गया । जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भगवान महावीर वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी रेफर कर दिया गया । जबकि जख्मी जवान का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है ।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान मालती गांव के युवक जा रहे थे। इसी बीच दूसरे गांव के कुछ युवक विरोध करने लगे । पुलिस के जवान भी उनलोगों को समझाने का प्रयास किये तो बदमाश हाथापाई करने लगा । पुलिस के जवान समझा बुझाकर प्रतिमा का विसर्जन करवा रहे थे इसी बीच कुछ युवक चाकू लेकर हमला कर दिया । जिससे दोनों जख्मी हो गए । अस्थावां थानाध्यक्ष सोएब अख्तर ने बताया कि चाकू बाजी में एक ग्रामीण जख्मी हुए है । जबकि बीच बचाब में एक जवान भी चोटिल हुए हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है।