Search
Close this search box.

प्रयागराज के 36 मतदान केंद्रों पर हो रहा मतदान, 16 हजार से ज्यादा शिक्षक मतदाता करेंगे मतदान

Share:

इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान आज सोमवार को रहा है। 36 मतदान केंद्रों पर मतदान मतदान शुरू हो गया है। पूरे जनपद की बात करें तो 16 हजार मतदाता हैं जो आज मतदान कर रहे हैं। शहरी क्षेत्र में अलग अलग कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया गया है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 21 मतदान केंद्र हैं जो विकास खंड मुख्यालय पर होंगे। जिला प्रशासन की ओर से सभी मतदान केंद्रों मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने भी मतदानकर्मियों काे निष्पक्षता से मतदान कराने का निर्देश दिया है। मतदान सुबह 08 बजे से शुरू होकर शाम 04 बजे तक चलेगा।

इलाहबाद-झांसी के लिए कुल 10 प्रत्याशी मैदान में हैं जिसमें निवर्तमान शिक्षक एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी भी हैं जो लगातार तीन बार से एमएलसी हैं। इसी तरह भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल तिवारी, एसपी सिंह पटेल, अशोक कुमार राठौर, इमरान अहमद, उपेंद्र कुमार वर्मा, जगदीश प्रसाद व्यास, डॉ. प्रेमचंद्र यादव, लालमणि द्विवेदी व डॉ. हरिओम मैदान में हैं।

जानिए, कहां बनाए गए हैं मतदान केंद्र

  • ज्वालादेवी इंटर काॅलेज, ताशकंद मार्ग
  • नगर महापालिका जू.बे. स्कूल हरवारा
  • DAV इंटर कॉलेज, मीरापुर
  • दौलत हुसैन हायर सेकेंडरी स्कूल नूरउल्ला रोड
  • किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, जीटी रोड
  • नगर महापालिका प्रा. पाठशाला, अखाड़ामान खां रानी मंडी
  • नगर महापालिका जू. हा. स्कूल मुठ्ठीगंज
  • इलाहाबाद इंटर कॉलेज
  • केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज
  • महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज, प्रयागराज
  • न्यू महापालिका प्राथमिक पाठशाला न्यू कटरा
  • सरदार पटेल संक्रामक अस्पताल, अल्लापुर
  • कर्नलगंज इंटर कॉलजे, कर्नलगंज
  • मोतीलाल नेहरू रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, तेलियरगंज व पंडित रणजीत इंटर कॉलेज नैनी।
  • (नोट: इसके अतिरिक्त जनपद के सभी 20 विकासखंड मुख्यालयों पर भी मतदान होगा।)

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news