Search
Close this search box.

गृह मंत्रालय ने चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा, 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की

Share:

मध्‍यप्रदेश पुलिस के 25 अधिकारी-कर्मचारियों को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राष्‍ट्रपति के वीरता, विशिष्‍ट एवं सराहनीय सेवा पदक पुरस्कार के लिए चुना है। इनमें चार वीरता, चार विशिष्‍ट सेवा पदक व 17 सराहनीय सेवा पदक शामिल हैं। 15 अगस्‍त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्‍हें पदक सौंपे जाएंगे।

इन्‍हें राष्‍ट्रपति का वीरता पदक
अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्‍याम कुमार मरावी, उप निरीक्षक शिव कुमार मरावी, आरक्षक ट्रेड शेख रशीद और आरक्षक ट्रेड राजकुमार कोल को राष्‍ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है। श्याम कुमार मरावी वर्ष 2020 बालाघाट में एएसपी रहते हुए 12 लाख रुपए इनामी नक्सली बादल को जिंदा पकड़ा था। उसे पकड़ने की बड़ी चुनौती थी। वजह थी कि पुलिस और नक्सलियों दोनों तरफ से फायरिंग चल रही थी।

इन्‍हें विशिष्‍ट सेवा पदक
अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल आलोक रंजन, पुलिस महानिरीक्षक भोपाल संजय तिवारी और आरक्षक ट्रेड दूसरी वाहिनी राम सिंह बघेल को राष्‍ट्रपति के विशिष्‍ट सेवा पदक मिलेगा।

सराहनीय सेवा पदक
सराहनीय सेवा के लिए राष्‍ट्रपति का पुलिस पदक पुलिस महानिरीक्षक बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्‍टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्‍ला, जोनल पुलिस अधीक्षक उज्‍जैन सुनील कुमार मेहता, पुलिस अधीक्षक ईओडब्‍ल्‍यू रीवा वीरेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक धार देवेन्‍द्र कुमार पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल नागेन्‍द्र कुमार पटेरिया, निरीक्षक एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक पीटीएस उमरिया मोहम्‍मद इशरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्‍यालय प्रेम नारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं वाहिनी रीवा दिलीप कुमार सिंह, निरीक्षक (एम)/स्‍टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय कुमार मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्‍वालियर सुरेन्‍द्र कुमार भटेले, सहायक उप निरीक्षक कोतवाली उज्‍जैन चंद्रभान सिंह चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं वाहिनी भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं वाहिनी ग्‍वालियर रामेश्‍वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपीई लोकायुक्‍त ग्‍वालियर धनंजय कुमार पाण्‍डेय को चुना गया है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news