सीकर जिले के फतेहपुर में बीती रात एक भीषण सड़क हादसे कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पांचों के शव को फतेहपुर हॉस्पिटल की मोर्च्युरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम कराने के बाद आज परिजनों को शव सौंप दिए जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के फतेहाबाद इलाके के रहने वाले पांचों दोस्त अपनी कार से सालासर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। रात 11 बजे फतेहपुर इलाके में फतेहपुर-सालासर सड़क मार्ग पर उनकी कार की ट्रोले से टक्कर हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
दरअसल, हरियाणा नंबर की कार सालासर की तरफ जा रही थी। इस दौरान कार ने बिकमसरा के पास आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने से आ रहा ट्रोला नहीं दिखा। तेज रफ्तार में कार सामने से आ रहे ट्रोले से भिड़ गई। जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
इनकी हुई मौत
- अजय कुमार पुत्र जय सिह जाट निवासी बाडरी पालसर जिला फतेहबाद हरियाणा
- अमित पुत्र इश्ववर सिंह निवासी भुतनकला जिला फतेहाबाद हरियाणा
- संदीप पुत्र शमशेर सिंह भुतनकला
- मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम जाति ब्राहम्ण निवासी भुतनकला जिला फतेहाबाद हरियाणा
- प्रदीप पुत्र प्रताप सिंह भुतनकला जिला फतेहाबाद हरियाणा।