Search
Close this search box.

प्रयागराज 15 जनवरी से पारा 6 डिग्री तक लुढ़केगा, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी

Share:

प्रयागराज में गुरुवार की रात कोहरे से तो राहत मिली पर गलन बरकरार रही। 2 दिन से पढ़ रहे भीषण कोहरे के कारण यातायात व्यवस्था चरमरा गई थी पर गुरुवार की रात मौसम साफ रहा। शुक्रवार की सुबह से ही धूप खिली रही। 12 जनवरी को अधिकतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने 14 जनवरी को अधिकतम तापमान 22 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।

माघ मेले में कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गुरुवार की रात अलाव तापता साधु।
माघ मेले में कड़ाके की सर्दी से बचने के लिए गुरुवार की रात अलाव तापता साधु।

दो दिन बाद एक सप्ताह तक और बढ़ेगी गलन

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वायुमंडलीय विज्ञान विभाग के प्रोफेसर शैलेंद्र राय ने बताया कि 15 जनवरी से और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। प्रयागराज में 15 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहने की उम्मीद है। इससे सर्दी का सितम जारी रहेगा।

कोहरे का प्रकोप करेगा परेशान

प्रोफेसर शैलेंद्र राय ने बताया कि 13 जनवरी से लेकर 18 जनवरी तक मैक्सिमम टेंपरेचर तो 20 से 22 डिग्री के आसपास रहेगा लेकिन 16 जनवरी को मैक्सिमम टेंपरेचर में 2 डिग्री से लेकर 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आएगी 16 जनवरी को 18 डिग्री टेंपरेचर जबकि टेंपरेचर 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा इस दौरान सुबह और शाम का प्रकोप जारी रहेगा 18 जनवरी को पूरी तरह से रात और दिन में भी कोहरा रहेगा।

मौसम साफ होने के कारण प्रयागराज एयरपोर्ट आर्थारिटी ने जानकारी दी है कि शुक्रवार को सभी फ्लाइटस समय से जाएंगी। सभी प्रमुख आठ शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स के समय में कोई चेंज नहीं है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news