कल 14 जनवरी को माघ मेले में मकर संक्रांति का प्रमुख स्नान पर्व है। संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचने लगे हैं। भीड़ एकत्रित न होने पाए इसके लिए अफसरों ने तैयारी कर ली है। निर्णय लिया गया है कि यदि मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की ज्यादा भीड़ होती है तो तत्काल उन्हें रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंडों पर रोका जाए।
इसके लिए प्रयागराज जंक्शन और बस स्टैंड समेत पूरे शहर में 14 होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं। यहां श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की गई है। इन सभी होल्डिंग एरिया की जिम्मेदारी एडीएम सिटी मदन कुमार संभालेंगे। भीड़ ज्यादा बढ़ने पर स्टेशन और बस स्टैंड की ओर अनावश्यक रूप से जाने वालों को रोका जाए ताकि एक जगह बड़ी भीड़ न जुटने पाए।
आज से सिविल लाइंस साइड से नहीं होगा प्रवेश
ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों के माध्यम से प्रयागराज आते हैं। यही कारण है कि स्टेशनों पर भीड़ सबसे ज्यादा हो जाती है। इस बार भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे की ओर से व्यवस्था की गई है। 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से 16 जनवरी दोपहर 12 बजे तक प्रयागराज जंक्शन पर सिविल लाइंस की ओर से प्रवेश निषेध रहेगा। इस दौरान सिटी साइड की ओर से आगमन और सिविल लाइंस साइड की ओर से निकास की व्यवस्था लागू रहेगी। बता दें कि सामान्य दिनों में दोनों तरफ से प्रवेश और निकास की व्यवस्था रहती है।
जानिए, कहां से मिलेंगे मेला स्पेशल ट्रेनें
मेले के दौरान प्रमुख स्नान पर्वों पर जिन यात्रियों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन की ओर जैसे मेजा रोड, मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री, नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से, जिन यात्रियों को कानपुर की ओर जैसे भरवारी, सिराथू ,खागा, फतेहपुर, एवं कानपुर आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयागराज जंक्शन से, जिन यात्रियों को मानिकपुर की ओर जैसे शंकरगढ़, डभौरा, मानिकपुर, जैतवार, सतना, वीरांगना लक्ष्मीबाई, रेलवे स्टेशन झांसी आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री नैनी अथवा छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं।
इसी तरह जिन यात्रियों को लखनऊ की ओर जैसे अमेठी, प्रतापगढ़, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, बरेली, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को अयोध्या की ओर जैसे फैजाबाद, अयोध्या, जौनपुर, आदि स्टेशनों की ओर यात्रा करनी हो वे यात्री प्रयाग अथवा फाफामऊ स्टेशन से, जिन यात्रियों को वाराणसी की ओर जैसे रामनाथपुर, माधव सिंह, भदोही, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह (बनारस ), वाराणसी कैंट , भटनी, गोरखपुर, आदि स्टेशनों की यात्रा करनी हो वह यात्री रामबाग़ अथवा झूसी स्टेशन से मेला स्पेशल ट्रेनों के द्वारा अपने गंतव्य स्थल की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।