देश का सबसे बड़ा ऑटो मोबाइल शो ऑटो एक्सपो-2023 ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है। बुधवार सुबह मारुति की कॉन्सेप्ट कार की लांन्चिंग हुई। इसमें EVX एसयूवी को लोगों के सामने लाया गया। मारुति ने पहली इलेक्ट्रिक SUV एक बार की चार्जिंग में 550 किमी चलेगी। इस कार को कई नए फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।
पहले दो दिन पब्लिक एंट्री नहीं
यहां ये बहुत अहम है कि एक्सपो के पहले 2 दिन में पब्लिक एंट्री नहीं है। आम लोगों के लिए ये शो 13 जनवरी से ओपन किया जा रहा है। ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी, टोयोटा, टाटा मोटर्स, एमजी, किआ, हुंडई मोटर इंडिया और बीवाईडी की गाड़ियां रखी गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस शो में मारुति सुजुकी की जिम्नी पेश की जा सकती है। इसके अलावा यहां मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार से भी पर्दा उठा सकती है। ऑटो एक्सपो में टाटा की पंच इलेक्ट्रिक भी देखने को मिल सकती है।
कार लॉन्चिंग से पहले जाने कौन से कंपनियां मेगा शो का हिस्सा बन रही हैं…
ऑटो एक्सपो में कई बड़ी कंपनियों के साथ ही कई स्टार्टअप भी शामिल हो रहे हैं। इनमें मारुति सुजुकी, एमजी, ग्रीव्स कॉटन, जेबीएम, अशोक लीलैंड, वोल्वो आयशर कॉमर्शियल व्हीकल, ह्यूंदै, किआ, बीवाईडी, क्यूमिंस, टोयोटा, लैक्सस, अतुल ऑटो, मैटर मोटरवर्क्स, टॉर्क मोटर्स, बनेली, कीवे, मैटा, टाटा मोटर्स, हैक्सल मोटर्स, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू, ओमेगा मोबिलिटी, जूपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, वार्ड विजार्ड इनोवेशंस, एमटीए ई-मोबिलिटी, मोटोवॉयट मोबिलिटी, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स, अल्ट्रा वॉयलट, प्रावेग जैसी कंपनियां शामिल हैं।
18 जनवरी तक पब्लिक कारें देख सकेगी
ये शो 13 जनवरी से 18 जनवरी तक आम जनता के लिए खुला रहेगा। ऑटो एक्सपो मोटर शो आम लोगों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा, जबकि वीकेंड पर इसका समय सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक होगा।
टू व्हीलर ब्रैंड्स की गाड़ियां भी देखेंगी
इस बार भारत में लोकप्रिय लगभग सभी टू व्हीलर ब्रैंड्स ऑटो एक्सपो का हिस्सा होंगे। हालांकि टोर्क मोटर्स, जॉय ई-बाइक, गोदावरी इलेक्ट्रिक, होप इलेक्ट्रिक, अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव, डिवोट मोटर्स, हीरो इको टेक, ग्रेविटन मोटर्स, केक जीरो इमीजन, मोटो वोल्ट मोबिलिटी, रूट्स इंडस्ट्री, क्वानटम एनर्जी इस शो शामिल होंगी।
इन हॉल में कंपनियों की कॉन्सेप्ट कार
- हॉल नंबर-नौ में मारुति।
- हॉल नंबर-15 में एमजी और क्यूमिंस।
- हॉल नंबर- 11 में ग्रीव्स कॉटन, वोल्वो आयशर, हैक्सल मोटर्स, ओमेगा, जूपिटर इलेक्ट्रिक।
- हॉल नंबर-12 में जेबीएम और अशोक लीलैंड, अतुल ऑटो, सन मोबिलिटी, एसएमएल इजूजू।
- हॉल नंबर-पांच में बीवाईडी और मेटा।
- हॉल नंबर- तीन में ह्यूंदै।
- हॉल नंबर- सात में किआ।
- हॉल नंबर-10 में टोयोटा और लैक्सस।
- हॉल नंबर-आठ में मैटर मोटर वर्क्स, एमटीए, मोटोवोल्ट, गोदावरी इलेक्ट्रिक मोटर्स।
- हॉल नंबर-छह में टॉर्क मोटर्स।
- हॉल नंबर-चार में बनेली, कीवे, वार्ड विजार्ड, अल्ट्रावॉयलट।
- हॉल नंबर-14 में टाटा मोटर्स।
आइए जानते हैं इस बार कौन सी कारें हो रहीं लॉन्च
ऑटो एक्सपो में आने वाले कुछ खास मॉडल में मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर, मारुति की कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी, हुंडई इओनीक 5, हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट, किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट, किआ कार्निवल, किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट, एमजी एयर ईवी, एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट, शामिल हैं। टोयोटा जीआर कोरोला, टाटा पंच ईवी, टाटा सफारी फेसलिफ्ट, बीवाईडी सील ईवी सहित कई कारें शामिल हैं।
- किया कार्निवल
कई अपडेट के साथ 2023 में लॉन्च होगी। नए अपडेट में किया कार्निवल में ADAS सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 35 लाख से 40 लाख के बीच हो सकती है।
- मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर
मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर ऑफ रोडिंग SUV होगी। इसका लॉन्च 2023 में होगा। इसके Zeta और Alpha ऑटोमेटिक सेटप देखने को मिलेगा। इसके कीमत की बात करें, तो इसकी कीमत 12 लाख से शुरू हो सकती है।
- हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल
इस लिस्ट में अगला नंबर हुंडई की क्रेटा फेसलिफ्ट मॉडल का आता है। यह कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश हो सकती है इसमें अब अल्कजार वाला डिजिटल मीटर देखने को मिल सकता है। इसके अलावा इसमें ADAS सिस्टम देखने को मिल सकता है। इसके संभावित कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 10.30 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
- मारुति सुजुकी 2023 बलेनो
इसकी डिजाइन मारुति ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी। स्पाई इमेजेस के मुताबिक इसकी डिजाइन मारुति ग्रैंड विटारा से मैच खाती है। हालांकि, इसका इंटीरियर डिजाइन बलेनो से इंस्पायर होगा। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
- टाटा कर्व
टाटा ने 2022 में अपनी इस कार को लिस्ट किया था। 2023 के मिड मंथ में यह कार लॉन्च होने के लिए तैयार है। पांच सिटर, 20 लाख रुपए, ईंधन प्रकार इलेक्ट्रिक बैटरी।
वाहनों का लगेगा तीन एक्सक्लूसिवट पवेलियन
मोटर शो में 3 एक्सक्लूसिव पवेलियन होंगे, जिसमें एथनॉल पैवेलियन में टीवीएस मोटर, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, बजाज ऑटो, यामाहा, मोटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स जैसे टू-व्हीकलर्स और फोर-व्हीलर्स वाहन निर्माताओं द्वारा फ्लेक्स फ्यूल वाहन के वर्किंग प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया जाएगा। अन्य पैवेलियनों में सुपर कार पैवेलियन और विंटेज कार पैवेलियन शामिल हैं जिनमें बेहतरीन लग्जरी वाहनों और विंटेज कलेक्शन का प्रदर्शन किया जाएगा।
मेट्रो स्टेशन, ऑनलाइन व काउंटर पर उपलब्ध होगा टिकट
एक्सपो में प्रवेश के लिए टिकट की दर प्रति व्यक्ति 350/- से 750/- रुपए तक है। 750/- रुपए प्रति व्यक्ति का टिकट केवल व्यवसाय विशिष्ट दिवस (13 जनवरी 2023) के लिए है, जिसके बाद विकेंड के लिए टिकट की कीमत 475/- रुपए रखी गई है।
ऑटो एक्सपो-द मोटर शो 2023 के लिए टिकट खासतौर से बुक माई शो डाट काम पर और आईइएमएल-ग्रेटर नोएडा के टिकट काउंटर तथा दिल्ली एनसीआर में कुछ मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।
- दिल्ली में राजीव चौक , कश्मिरी गेट, मंडी हाउस, हौजखास मेट्रो स्टेशन
- नोएडा में बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन, सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन, नॉलेज पार्क पांच
- गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर