एनीडेस्क एप डाउनलोड के नाम पर साइबर फ्राॅड ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कुमार संजय की पत्नी पूजा देवी के खाते से एक लाख रुपए उड़ा लिए। इस संबंध में सोमवार को पीड़िता ने काजीमोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। साथ ही पुलिस को एक मोबाइल नंबर भी दिया। एफआईआर में पीड़िता ने दावा किया है कि इसी नंबर से बातचीत हुई थी। आशंका है कि इसी मोबाइल धारक ने पैसे का फ्रॉड किया है। घटना के संबंध में पति संजय कुमार ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपये से अधिक की निकासी हुई थी। हालांकि, पासबुक अपडेट कराने पर एक लाख की ही निकासी हुई है। बाकी पैसे वापस आ गए हैं। इधर, थानेदार दिगम्बर कुमार ने बताया कि एफआईआर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।