अपनी पहली ही फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से लाखों लड़कियों को दिल चुराने वाले इमरान खान को कौन भूल सकता है। लेकिन आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान ने हर उस लड़की का दिल तोड़ा था, जो उन्हें पहली ही नजर में दिल दे बैठी थी। क्यों…? क्योंकि इमरान का दिल पहले से ही किसी और का हो गया था। चाहे आज इमरान खान और अवंतिका मलिक एक-दूसरे से अलग हो गए हों, लेकिन किसी जमाने में वह बॉलीवुड के स्टाइलिश कपल्स में से एक माने जाते थे। दोनों के रिश्ते की शुरुआत ‘पपी लव’ से हुई थी, जो बाद में एक प्यार के बंधन में बदल गया। आज दोनों अगर साथ होते तो अपनी शादी की सालगिरह मना रहे होते। ऐसे में हम आपको इन दोनों की लव बर्ड्स से लेकर सोलमेट बनने तक की पूरी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए शुरू करते हैं…
प्यारी भरी पहली मुलकात
इमरान की लव स्टोरी उनकी बॉलीवुड में डेब्यू फिल्म ‘जाने तू या जाने न’ से कुछ-कुछ मिलती-जुलती सी है, कैसे चलिए बताते हैं….। फिल्म में जेनेलिया के किरदार अदिति को भी पालतू जानवरों से प्यार होता है….और रियल लाइफ में अवंतिका यानी इमरान की पत्नी को भी ऐसा ही कुछ था। या यू कहें दोनों को…जी हां, इमरान खान की अवंतिका से पहली मुलाकात तब हुई थी, जब वह महज 19 साल के थे। दोनों को ही ‘पप्पी’ से प्यार था और उनका यही नेचर दोनों को करीब ले आया। इमरान और अवंतिका ने जल्द ही डेटिंग शुरू कर दी थी, यहां तक कि वे लॉस एंजिल्स में एक साल तक साथ रहे थे। बता दें, लॉस एंजिल्स में इमरान एक्टिंग का कोर्स कर रहे थे।
जीवनभर के लिए थामा एक-दूसरे का हाथ
इस तरह के एक शानदार प्रपोजल के बाद, किसी भी रिश्ता का अगला स्टेप स्वाभाविक रूप से शादी ही हो सकता है। इमरान खान और अवंतिका की कहानी में भी अब मोड़ आने वाला था, जब यह दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने वाले थे। अवंतिका और इमरान खान ने 10 जनवरी, 2011 को मुंबई के पाली हिल्स स्थित अवंतिका के घर में एक कोर्ट मैरिज कर एक-दूसरे का हाथ सदा-सदा के लिए थामा था। दोनों के शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस की दुनिया की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की थी। शादी के तीन साल बाद, दोनों की जिंदगी में एक प्यारी और नन्ही राजकुमारी आई। अवंतिका ने 9 जून, 2014 को एक बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम इमारा मलिक खान है।
एक दिन फिर ऐसा क्या हुआ…
इमरान और अवंतिका एक फ्रेम में काफी खूबसूरत नजर आते थे। लेकिन फिर अचानक एक वक्त ऐसा आया, जब दोनों के रिश्ते में खटास आने लगी। बेटी के जन्म के कुछ साल बाद इन दोनों के बीच लड़ाइयां शुरू हो गई, जिसके बाद 2019 में अवंतिका ने इमरान से अलग रहने का फैसला लिया था। 24 मई 2019 को अवंतिका इमरान का घर छोड़कर अलग रहने चली गई थीं। दोनों के परिवारों ने इमरान और अवंतिका के बीच सुलह करवाने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। वह अपनी बेटी इमारा के साथ अपने माता-पिता के घर पर रहने लगी थीं, जिसके बाद साल 2020 में दोनों ने आधिकारिक रूप से अलग होने का फैसला कर लिया था।