Search
Close this search box.

ठिठुरन के साथ कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें, एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं

Share:

सीवान। में प्रचंड ठंड जारी है। यहां का पारा लुढ़क कर 6 डिग्री पहुंच गया है। जबकि रात्रि के समय यही पारा 5.7 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। कड़ाके की ठंड से लोगों का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। मोटे तथा गर्म कपड़े पहनने के बाद भी अंदर से ठिठुरन महसूस हो रही है। सड़क पर गिरे कोहरे ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

एक सप्ताह तक राहत की उम्मीद नहीं

घने कोहरे की वजह से सीवान रेलवे स्टेशन से होकर खुलने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही है। सोमवार को बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन सीवान जंक्शन करीब 5 घंटे देरी से पहुंची। बता दें कि दिन-प्रतिदिन लुढ़कते पारा के बीच सीवान का अधिकतम तापमान 18 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान रात्री में 6 डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार अभी सुबह में करीब एक हफ्ते तक ठंड से राहत मिलने का कोई अनुमान दिखाई नहीं पड़ रहा है। बताया गया है कि पर्वतीय प्रदेशों में होने वाली बर्फबारी की वजह से शुष्क उत्तरी हवाएं पछुआ हवा के साथ पाकर कनकनी बढ़ा रही है। गौरतलब है कि बढ़ते ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी विद्यालयों को 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया था। बच्चो और बुजुर्गों को जिला प्रशासन ने गर्म कपड़े पहनने और घर में रहने की सलाह दी है। लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है। सड़क पर यात्रा के लिए चलने वाली बसें, ट्रेन घंटों देरी से चल रही है।

छोटे बच्चों का रखें खास ध्यान

जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी कर छोटे बच्चों पर नजर बनाए रखने और बाहर खेलने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। बता दें कि जिला मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। ठंड से बचाव के लिए घर में रहने और बाहर नहीं निकलने का एडवाइजरी दी गई है। साथ ही साथ सड़कों पर चलने वाले राहगीर बाइक चालक, चार पहिया वाहन समेत अन्य मोटर चालकों को सावधानी बरतने की बात कही गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news