बक्सर में इन दिनों कड़ाके की ठंड का सितम लागातार जारी है। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह और रात के समय सड़को पर चलने वालों को हो रही है।इस समय लोगों को घने कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे के कारण विजिबिलिटी न के बराबर है।मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में कोल्ड एलर्ट जारी किया है ।इसके कडकडाती ठंड से बच्चो को बचाने के लिए बक्सर में 11जनवरी तक सरकारी एवं गैरसरकारी स्कूल को बंद कर दिया गया है।और जगह जगह अलाव जलाए जा रहे है।
लेट से चल रही हैं ट्रेनें
घने कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। आलम यह है कि ट्रेन 9-10 घंटे विलम से चल रही है मुंबई, पुणे और दिल्ली से आने वाली ट्रेनों घंटो विलम से चल रही है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। रेलवे द्वारा जारी किये गए समय सारणी के अनुसार श्रमजीवी एक्सप्रेस 5 घण्टे लेट तो वही पटना हमसफ़र एक्सप्रेस एक घण्टे की लेट एवं पुणे दानापुर सुपर फ़ास्ट,आनंद विहार भागलपुर ,लोकमान्य तिलक पाटलिपुत्र सुपरफास्ट,श्रमजीवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनेंविलम से चल रही है।
DM ने लोगो से की अपील
बता दे बढ़ते ठंड को देखते हुए एक तरह बक्सर DM लगातार लोगो से ठंड से बचने के लिए अपील कर रहे है।कहा है कि शीतलहर के समय अनावश्यक घर बाहर न निकले खास कर वृद्ध और बच्चे।उच्च रक्त चाप, मधुमेह और हृदय रोग के मरीज लागातर चिकित्सक का सलाह लेते रहे।आग तापने के दौरान सावधानी बरतने की भी अपील की है।समाचार के माध्यम से मौसम की जनकारी लेते रहने की अपील की।बता दे कि बढ़ते शीतलहर ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। इंसान से लेकर पशु पक्षी के साथ ही खेतो में लगी रवि फसल को भी प्रभावित कर रहा है।