Search
Close this search box.

Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार में सपाट शुरुआत; सेंसेक्स 300 अंक लुढ़का, निफ्टी 18100 के नीचे

Share:

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 60805 जबकि निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 18121 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 42642 पर ओपन हुआ।

विस्तार

वैश्विक बाजार में गिरावट के बाद हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार खुलते ही लुढ़क गए। हालांकि हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बाजार हरे निशान पर खुले। सेंसेक्स 57 अंकों की तेजी के साथ 60805 जबकि निफ्टी 20 अंकों की तेजी के साथ 18121 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं, बैंक निफ्टी 59 अंकों की तेजी के साथ 42642 पर ओपन हुआ। बाजार तेजी के साथ जरूर खुला, लेकिन कारोबार शुरू होते ही बिकवाली हावी हो गई। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से अधिक गिरावट दिखी। हालांकि, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, पावरग्रिड जैसे शेयरों में मजबूती दिख रही है। टाटा मोटर्स के शेयरों 5 फीसदी की तेजी देखी जा रही है। वहीं टीसीएस के शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. इन्फोसिस, HCL टेक्नोलॉजी जैसे अन्य आईटी स्टॉक्स पर भी दबाव दिख रहा है।

डॉलर के मुकाबले मामूली मजबूती से खुला रुपया 

मंगलवार के कारोबारी सेशन में डॉलर के मुकाबले रुपया 0.12% मजबूत होकर  82.2700 रुपये प्रति अमेरिकी डॉलर पर खुला। पिछले कारोबार में यह करीब 82.3600 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, डॉलर इंडेक्स सात महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह 103 के लेवल पर कारोाबर कर रहा है। माना जा रहा है कि फेडरल रिजर्व फरवरी में ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर अपना मौद्रिक रुख नरम रखेगा। इस खबर के बाद डॉलर इंडेक्स पर दबाव है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news