Search
Close this search box.

सबसे खतरनाक घरों पर लाल निशान लगाया, ये गिराए जाएंगे; पाकिस्तान में आटा ₹150 किलो

Share:

उत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन धंसने से 678 घरों में दरारें आई है। केंद्र की एक टीम हालात का जायजा लेने यहां पहुंची। वहीं राज्य सरकार ने जोशीमठ को 3 जोन में बांटने का फैसला किया है। इनके नाम- डेंजर, बफर और सेफ जोन होंगे। जोन के आधार पर मकानों की मार्किंग की जाएगी। डेंजर जोन वाले मकानों पर लाल निशान लगाए जा रहे हैं।

चमोली जिले के DM ने बताया कि जो मकान रहने लायक नहीं है, उन्हें आज से ही गिराने की प्रकिया शुरू होगी। ये काम सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (CBRI) रुड़की की मॉनिटरिंग में किया जाएगा। गृह मंत्रालय की एक टीम भी आज पहुंचेगी। 81 परिवारों को सुरक्षित जगह ले जाया गया है। जोशीमठ मामले को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग वाली याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है।

उधर, पाकिस्तान में आटे की कमी के चलते जनता परेशान है। सब्सिडी वाले आटे का स्टॉक खत्म होने की वजह से सरकार कम दामों पर आटे के पैकेट उपलब्ध करा रही है। वहीं, सस्ता आटा खरीदने के चक्कर में अब तक 4 लोग जान गंवा चुके हैं। सिंध प्रांत में आटे की डिमांड ज्यादा और सप्लाई बेहद कम है। सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है।

  1.  केंद्र की टीम ने उत्तराखंड सरकार को रिपोर्ट सौंपी, असुरक्षित बहुमंजिला होटल गिराए जाएंगे

जोशीमठ में इमारतों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंची केंद्र की टीम ने राज्य सरकार को रिपोर्ट सौंपी। राज्य सरकार ने जोशीमठ को तीन जोन में बांटने का फैसला किया है। डेंजर जोन में ऐसे मकान होंगे जो ज्यादा जर्जर हैं और रहने लायक नहीं हैं। ऐसे मकानों को मैन्युअली गिराया जाएगा, जबकि सेफ जोन में वैसे घर होंगे जिनमें हल्की दरारें हैं और जिसके टूटने की आशंका बेहद कम है।

वहीं, बफर जोन में वो मकान होंगे, जिनमें हल्की दरारें हैं, लेकिन इनके बढ़ने का खतरा है। उत्तराखंड के CM और NDMA ने मीटिंग की। इसमें तय हुआ विस्थापन कि प्रकिया 3 चरणों में पूरी की जाएगी। असुरक्षित बहुमंजिला होटल मैकेनिकल तरीके से गिराए जाएंगे। 478 घर और 2 होटल चिह्नित किए गए हैं। जोशीमठ के प्रभावित परिवारों को राशन किट बांटा जा रहा है। उन्हें 5 हजार रुपए दिए गए हैं।
ट में 3 शराबी पैसेंजर्स ने पायलट को पीटा, एयर होस्टेस से भी बदसलूकी की
दिल्ली से पटना जा रही इंडिगो की फ्लाइट में तीन शराबी पैसेंजर्स ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान एयर होस्टेस ने इन्हें समझाने की कोशिश तो उलझ गए। एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी और छेड़खानी भी की। उधर पायलट ने शिकायत दर्ज कराई है कि तीनों आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की।

दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के बाद पायलट ने एयरपोर्ट अथॉरिटी और CISF को इसकी सूचना दी। इन्हें एयरपोर्ट पर बाहर निकलने से पहले ही रोका गया, लेकिन तीसरा आरोपी फरार हो गया। तीनों खुद को एक राजनीतिक पार्टी से जुड़े होने और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का खास आदमी बताने लगे। घटना की वजह से फ्लाइट में दूसरे पैसेंजर्स को भी परेशानी उठानी पड़ी।
मिलने पर भड़के प्रवासी, CM शिवराज बोले- माफी चाहता हूं, हॉल छोटा पड़ गया

इंदौर में चल रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान कई प्रवासियों को PM के कार्यक्रम में एंट्री नहीं मिली। PM नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले कई प्रवासी ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में प्रवेश नहीं कर सके। लंदन के डिप्टी मेयर को भी कन्वेंशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में जाने से रोका गया। एक NRI को मामूली चोट आई। इसके बाद प्रवासी भड़क उठे।

एक प्रवासी ने कहा- टीवी पर ही आयोजन दिखाना था तो बुलाया क्यों..? । कन्वेशन सेंटर के ग्रैंड हॉल में तय समय से डेढ़ घंटे पहले एंट्री रोक दी गई। कई NRI को रजिस्ट्रेशन हॉल में बैठाकर कहा गया कि वे स्क्रीन पर प्रोग्राम देखें। इसके बाद PM के सामने ही CM शिवराज सिंह चौहान को मंच से माफी मांगनी पड़ी। CM ने कहा- माफी चाहता हूं, हॉल छोटा पड़ गया, लेकिन दिल में जगह की कमी नहीं है

4. 10 ग्राम सोने का दाम 56,336 रुपए पहुंचा, इस साल 64 हजार तक जा सकती है कीमत
सोने की कीमत सोमवार को ऑल टाइम हाई रही। सर्राफा बाजार में सोना 749 रुपए महंगा होकर 56 हजार 336 रुपए पर पहुंचा। इससे पहले अगस्त 2020 में सोना सबसे महंगा हुआ था। तब इसकी कीमत 56 हजार 200 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल सोने की कीमतें 60 हजार प्रति 10 ग्राम तक जा सकती हैं।

आजादी के समय 10 ग्राम सोने की कीमत 88.62 रुपए थी। यानी तब से लेकर अब तक सोना 631 गुना (63198%) महंगा हो चुका है। चांदी की बात करें तो आजादी से लेकर अब तक ये 644 गुना महंगी हो गई है। 1947 में चांदी का भाव करीब 107 रुपए किलो था और अब ये 69,074 रुपए पर है।

5. पाकिस्तान में आटा 150 रुपए/ किलो, सस्ता आटा खरीदने के फेर में 4 लोगों की मौत

सिंध और कराची में आटे की कीमत 140 से 160 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। खैबर पख्तूनख्वा में हालात सबसे खराब हैं। यहां लोग आटे के लिए ऐसी सरकारी दुकानों को तलाश रहे हैं, जहां आटे का पैकेट 1000 से 1500 रुपए में मिलता हो। दरअसल, खुले बाजार में 20 किलो आटे के पैकेट की कीमत 3100 रुपए तक पहुंच गई है। एक साल पहले इसकी कीमत 1100 रुपए थी।

सिंध राज्य के मीरपुर खास जिले में फूड डिपार्टमेंट की ओर से ट्रकों पर आए आटे के पैकेट देखकर भीड़ उमड़ पड़ी। छीना-झपटी में कई लोग घायल हो गए। 35 साल के एक मजदूर को लोगों ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक दूसरे मामले में शहीद बेनजीराबाद जिले में एक आटा चक्की के बाहर सस्ता आटा खरीदते वक्त भगदड़ मच गई। इसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news