Search
Close this search box.

पूर्व प्रेसिडेंट के हजारों समर्थक संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में घुसे, तोड़फोड़ की..400 गिरफ्तार

Share:

ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के हजारों समर्थक रविवार को पुलिस बैरिकेड्स तोड़कर संसद, सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रपति भवन में घुस गए। उन्होंने तोड़फोड़ भी की। पुलिस ने हंगामा करने वाले 400 लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस घटना को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने एक ट्विटर पोस्ट में लिखा- ब्रासीलिया में प्रदर्शनकारियों के सरकारी संस्थानों के खिलाफ दंगे और तोड़फोड़ की खबरों से बेहद चिंतित हूं। लोकतंत्र का सभी को सम्मान करना चाहिए। हम ब्राजील के अधिकारियों को अपना पूरा समर्थन देते हैं।

हमला अचानक हुआ, पुलिस ने उपद्रवियों को बाहर निकाला
पुलिस ने सरकारी इमारतों में घुसे उपद्रवियों को बाहर निकाल दिया है। सरकार ने कहा कि ये अचानक किए गए हमले की तरह है। पिछले हफ्ते राष्ट्रपति बने लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा ने इसे फासीवादी हमला बताया।

ब्राजील की प्रमुख सरकारी इमारतों में जिस तरह से हिंसा हुई है, वैसी ही हिंसा 2 साल पहले 6 जनवरी 2021 को अमेरिका में भी हुई थी। तब चुनाव हार चुके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थक कैपिटल हिल यानी अमेरिकी संसद में दाखिल हुए थे। उन्होंने हिंसा की थी। इस घटना की जांच कर रही कमेटी ने हिंसा के लिए पूरी तरह से ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया था।

ब्राजील में हजारों की संख्या में बोल्सोनारो के समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया।
ब्राजील में हजारों की संख्या में बोल्सोनारो के समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर धावा बोल दिया।

समर्थक बोले- अभी प्रदर्शन थमेगा नहीं, सरकार ने कहा- लोकतंत्र तबाह नहीं होने देंगे

ब्राजील के न्याय मंत्री फ्लैवियो डीनो ने कहा, “इंटरनेट पर अभी भी ऐसे लोग हैं, जो कह रहे हैं कि ऐसी आतंकवादी घटनाएं अभी थमेंगी नहीं। पर हम उन्हें ऐसा नहीं करने देंगे। वो ब्राजील के लोकतंत्र को तबाह नहीं कर पाएंगे। हम राजनीतिक संघर्ष को अपराध के रास्ते पर नहीं जाने देंगे। अपराधियों से अपराधियों जैसा व्यवहार किया जाएगा।”

बोल्सोनारो समर्थकों की हिंसा और पुलिस का एक्शन…10 फोटोज

प्रदर्शनकारी रैम्प के जरिए प्रेसिडेंशियल पैलेस तक चढ़ गए। यह पैलेस राष्ट्रपति का ऑफिस है।
प्रदर्शनकारी रैम्प के जरिए प्रेसिडेंशियल पैलेस तक चढ़ गए। यह पैलेस राष्ट्रपति का ऑफिस है।
बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी ब्रासीलिया में हरे और पीले रंग के झंडों के साथ हिंसा की।
बोल्सोनारो के समर्थकों ने राजधानी ब्रासीलिया में हरे और पीले रंग के झंडों के साथ हिंसा की।
प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की।
प्रदर्शनकारियों ने बिल्डिंग के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों के अंदर बहुत अधिक तोड़फोड़ की।
एक अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों के अंदर बहुत अधिक तोड़फोड़ की।
उपद्रवियों की हिंसा को सरकार ने आतंकी हमला बताया है।
उपद्रवियों की हिंसा को सरकार ने आतंकी हमला बताया है।
प्रदर्शनकारियों ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट मुख्यालय को भी नहीं छोड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट मुख्यालय को भी नहीं छोड़ा।
हिंसा के दौरान उपद्रवियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच झड़प हुई।
हिंसा के दौरान उपद्रवियों और सिक्योरिटी फोर्स के बीच झड़प हुई।
प्रदर्शन के दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबल को हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा।
प्रदर्शन के दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबल को हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करना पड़ा।
पुलिस फोर्स ने बोल्सोनारो के समर्थकों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
पुलिस फोर्स ने बोल्सोनारो के समर्थकों को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।
हिंसा में अब तक 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
हिंसा में अब तक 400 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

नए राष्ट्रपति की शपथ के एक हफ्ते बाद हिंसा
ब्राजील में अक्टूबर में प्रेसिडेंट इलेक्शन हुए थे। इन चुनावों में बोल्सोनारो करीब 21 लाख 39 हजार वोटों से हार गए थे और लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा की जीत हुई थी। पिछले हफ्ते 1 जनवरी को सिल्वा ने शपथ ली। इसके बाद ही बोल्सोनारो समर्थकों ने सरकारी इमारतों पर हमला बोल दिया। बोल्सोनारो के समर्थकों ने सिल्वा को राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया है। प्रदर्शनकारी तभी से राजधानी ब्रासीलिया में बड़ी संख्या में डेरा डाले हुए हैं। इसके चलते संसद में अब तक एक भी सत्र नहीं चल पाया है।

सिल्वा, बोल्सोनारो ने हिंसा की निंदा की
सिल्वा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ब्रासीलिया में हुई हिंसा को असभ्य बताया। उन्होंने कहा- सिक्योरिटी में चूक हुई, तभी बोल्सोनारो के समर्थक संसद के अंदर घुस पाए। ऐसे लोग राजनीति को भद्दा बनाते हैं। हिंसा में शामिल सभी लोगों को सजा जरूर मिलेगी।

बोल्सोनारो ने भी ट्विटर पर अपने समर्थकों की निंदा की। उन्होंने लिखा- लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन हमेशा शांति से और कानून के दायरे में रहकर होना चाहिए। सरकारी इमारतों पर आज जो हमले हुए हैं और 2013 और 2017 में जो हमले हुए थे, वो गैरकानूनी हैं।

एक महीने पहले भी हुई थी हिंसा

एक प्रदर्शन कर रहे बोल्सोनारो के समर्थकों ने एक यात्री बस फूंक दी थी।
एक प्रदर्शन कर रहे बोल्सोनारो के समर्थकों ने एक यात्री बस फूंक दी थी।

करीब एक महीने पहले भी ब्राजील में ऐसी ही हिंसा हुई थी। पुलिस और बोल्सोनारो के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी। समर्थक पुलिस हेडक्वार्टर में घुस गए थे। यहां सिल्वा की जीत का विरोध कर रहे बोल्सोनारो के समर्थकों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे थे।

ब्राजील की हिंसा ने अमेरिका की याद दिलाई
6 जनवरी 2021 को ट्रम्प के समर्थक अमेरिकी संसद में घुस गए थे। उन्होंने हिंसा भड़काई थी, जिसमें 5 लोगों की मौत हुई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इन समर्थकों को ट्रम्प ने एक ट्वीट में क्रांतिकारी भी बताया था। यह सब 2020 राष्ट्रपति चुनाव के रिजल्ट को बदलने के लिए हुआ था, जिसमें जो बाइडेन की जीत हुई थी।

ये खबरें भी पढ़ें…

ब्राजील- तीसरी बार राष्ट्रपति बने लूला डा सिल्वा:​​​​​​10 हजार सुरक्षा बलों की मौजूदगी में ली शपथ, साइकिल पर समारोह देखने पहुंचे लोग

ब्राजील में 1 जनवरी को लूला डा सिल्वा ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। वो तीसरी बार राष्ट्रपति बने। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान 10 हजार सुरक्षा बल मौजूद रहे।​​ उनके समर्थक अपने नेता को राष्ट्रपति बनते देखने के लिए प्लेन, गाड़ियों और साइकिलों पर समारोह के स्थान पर पहुंचे।

कैपिटल हिल हिंसा के इकलौते जिम्मेदार ट्रम्प:फाइनल जांच रिपोर्ट- इलेक्शन के नतीजे बदलने की साजिश रची, सब कुछ उन्हीं के इशारे पर हुआ

अमेरिकी संसद (कैपिटल हिल) अटैक के मामले में ट्रंप को जांच कमेटी ने बड़ी साजिश का आरोपी माना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 के अंत में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को बदलने के लिए 6 जनवरी को ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी संसद पर हमला कर दिया था।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news