Search
Close this search box.

कहा- बेरोजगारों की बारात दमदार हुई तो 50 हजार भर्ती के आश्वासन को करवा देंगे 1 लाख

Share:

हरियाणा आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने फेसबुक पर लाइव आकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीएम ने छह माह में 50 हजार पदों पर भर्ती करने का बयान दिया है। 3 साल में तो 10 हजार भी भर्ती नहीं किए। अगर आगामी छह माह में आश्वासन के अनुसार 50 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा तो यह बहुत अच्छा है।

फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात रखते हुए नवीन जयहिंद।
फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात रखते हुए नवीन जयहिंद।

नवीन जयहिंद ने कहा कि अगर सभी लोग सख्ती के साथ पहुंच गए तो सालभर में एक लाख की भर्ती करवा दी जाएगी। इसके लिए सरकार को मजबूर करना पड़ेगा। उन्होंने का कहना है कि 5 लाख पद रिक्त पड़े हैं। इन सभी पदों पर भर्ती निकाली जाए। साथ ही कौशल रोजगार निगम को बंद किया जाए।

14 को निकाली जाएगी बेरोजगारी की बारात
नवीन जयहिंद ने कहा कि 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन बेरोजगारों की बारात निकाली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए सभी से आह्वान किया। साथ ही कहा कि बेरोजगारों की बारात में युवाओं के साथ बुजुर्ग व अन्य समस्याओं का सामना करने वाले लोग जरूर पहुंचे। ताकि सरकार को आइना दिखाया जा सके।

नहीं मिल रहे मोड
नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात में दूल्हे बनने वाले युवाओं को तोते वाले मोड (सहरा) पहनाने की तैयारी है, लेकिन मिल नहीं है। इसलिए उन्होंने आह्वान किया कि जिसके पास मोड हों तो वे भी लेकर पहुंचे। साथ ही शादी की तरह की गाड़ियां सजाकर लाएं। जिन पर बेरोजगार संग सरकार लिखा हो।

बेरोजगारों की बारात के लिए बनाया गया कार्ड
बेरोजगारों की बारात के लिए बनाया गया कार्ड

घोड़ी बग्गी बुकिंग पर लगाई रोक
नवीन जयहिंद ने सरकार व प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि 14 जनवरी को निकलने वाली बेरोजगारों की बारात के लिए घोड़ी बग्गी बुक की जा रही थी। इसलिए प्रशासन व सरकार ने घोड़ी बग्गी वालों को बुकिंग ना लेने के लिए कहा गया है। इसलिए उन्होंने बेरोजगारों की बारात में पहुंचने वालों से भी आह्वान किया कि वे खुद भी घोड़ी बग्गी लेकर पहुंचे।

4 हजार ने करवाया रजिस्ट्रेशन
उन्होंने बताया कि बेरोजगारों की बारात का रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया हुआ है। उस नंबर पर अभी तक 4 हजार से अधिक युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है। वहीं अभी कुछ दिन और भी बकाया है। इस दौरान रजिस्ट्रेशन करवाने वालों की संख्या और भी अधिक बढ़ेगी।

बारात में खाना खाकर आना
नवीन जयहिंद ने कहा कि सभी की इस बेरोजगारों की बारात में चुल्हा न्यौत है। सभी को न्योता दिया चुका है और सभी इसमें पहुंचे। अपने परिचितों को लेकर बारात में आएं। साथ ही कहा कि बारात में सभी खाना खाकर व लेकर आना। क्योंकि बारात में सरकार के केवल झूठे आश्वासन मिलेंगे।

फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात रखते हुए नवीन जयहिंद
फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात रखते हुए नवीन जयहिंद

विपक्ष की दबी है फाइल
नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात में विपक्ष को भाती बनाया गया है। लेकिन विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि विपक्ष की फाइल दबी हुई है। इसलिए विपक्ष नहीं बोल रहा। साथ ही उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालकों को संदेश देते हुए कहा कि केवल बच्चों से फीस लेने का ही काम नहीं है, बच्चों की लड़ाई भी लड़े।

एक-एक करके भी उठाई जाएंगी समस्याएं
नवीन जयहिंद ने कहा कि बेरोजगारों की बारात में सभी लोगों की अलग-अलग समस्या भी सुनी जाएगी। प्रदर्शन के दौरान सभी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। वहीं इन समस्याओं को बाद में एक-एक करके उठाएंगे और समाधान करवाया जाएगा। ताकि लोगों को परेशानी ना हो।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news