Search
Close this search box.

खराब मौसम के चलते रात काशी में ही रूके CM; 14 जनवरी तक प्रचंड ठंड का अनुमान

Share:

वाराणसी में कल शाम से प्रचंड कोहरा छाया हुआ है। विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है। शहर से लेकर दूर-दराज गांवों, हाइवे और एयरपोर्ट पर अपने 30 मीटर आगे तक ही कुछ नजर नहीं आ रहा है। आज स्थिति बाकी के दिनों से भी खराब है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रविवार रात वाराणसी से लखनऊ जाना था, मगर वाराणसी बाबतपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने विजिबिलिटी 300 मीटर से कम होने के चलते टेक ऑफ करने की अनुमति नहीं दी। उन्होंने रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में ही किया।

वाराणसी में स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं, उसके बावजूद सड़क पर स्कूल बसें फर्राटा भर रहीं हैं।
वाराणसी में स्कूल 14 जनवरी तक बंद हैं, उसके बावजूद सड़क पर स्कूल बसें फर्राटा भर रहीं हैं।

ठंड की वजह से पूरे यूपी में हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। आज सुबह वाराणसी में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा, रविवार से आज तड़के सुबह तक बर्फीली हवा भी 9-10 किलोमीटर की स्पीड से बह रही थी।

वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर अलाव पर हाथ-पैर सेकते आमजन और पुलिस कांस्टेबल।
वाराणसी के लहुराबीर चौराहे पर अलाव पर हाथ-पैर सेकते आमजन और पुलिस कांस्टेबल।

स्कूल 14 जनवरी तक बंद

रविवार को वाराणसी का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य तापमान से भी 5 डिग्री कम रहा। इस बार अधिकतम तापमान के कम होने की वजह से पूरे के पूरे दिन ठंड तन-बदन में सिहरन को पैदा कर रही है। वाराणसी में प्रचंड ठंड और कोहरा के चलते स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।

कैंट स्थित वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अलाव सेकते यात्री।
कैंट स्थित वाराणसी रेलवे स्टेशन पर अलाव सेकते यात्री।

इस वक्त कोहरा इतना घना है कि सड़क पर वाहनों की आवाजाही कम हो गई है। गाड़ियों की स्पीड काफी धीमी है। जगह-जगह नुक्कड़ पर लोग अलाव जलाकर बैठे हुए हैं।

कैंट स्थित वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कोहरे और ओस की वजह से बाहर एक भी यात्री सोते नहीं दिखे।
कैंट स्थित वाराणसी रेलवे स्टेशन पर कोहरे और ओस की वजह से बाहर एक भी यात्री सोते नहीं दिखे।

14 जनवरी के बाद चढ़ेगा पारा

मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि 14 जनवरी के बाद से ठंडक और कोहरा दोनों काफी कंट्रोल में आ जाएंगे। इतना भयानक स्थिति उस समय नहीं होगी। न्यूनतम तापमान भी 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएगा।

वाराणसी में भयानक कोहरा। 50 मीटर दूर के ही वाहन नहीं दिख रहे।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news