पटना कॉलेज को आज 161 वर्ष का हो जाएगा। कॉलेज के स्थापना दिवस पर 161 बैलून उड़ाकर मुख्य व अन्य अतिथि कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के ऐतिहासिक सेमिनार हॉल में सोमवार को किया जा रहा है। इस मौके पर कॉलेज के सभी आठ ऑनर्स विषय के टॉपर्स छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त कॉलेज के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा।कॉलेज की पत्रिका का लोकार्पण भी किया जाएगा। कॉलेज के स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में विधान पार्षद व हिंदी विभाग के पूर्व शिक्षक व कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र प्रो डॉ.रामवचन राय छात्र-छात्राओं को संबोधित करेंगे।
विवि के कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस मौके पर विवि के सभी अधिकारी, कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. तरुण कुमार ने बताया कि पूर्व शिक्षकों में समाजशास्त्र विभाग से प्रो. रघुनंदन शर्मा, हिंदी विभाग से कुमारी विभा, भूगोल विभाग से अनुराधा सहाय, अरवी विभाग के एम काजमी, दर्शनशास्त्र के रमेंद्रनाथ को इस मौके पर सम्मानित किया जाएगा। प्रो. तरुण कुमार ने बताया कि कॉलेज से कई बड़ी हस्तियां पढ़ी हैं।
महाकवि दिनकर, लोक नायक जयप्रकाश नायारण, अनुग्रह नारायण, रामशरण शर्मा, यशवंत सिन्हा, रविशंकर प्रसाद समेत कई हस्तियां यहां के छात्र रहे हैं। यहां के छात्रों ने देश दुनिया में राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कॉलेज के जिम्नेजियम हॉल में प्रेमचंद का व्याख्यान हुआ था। कॉलेज को ऑक्सफोर्ड ऑफ ईस्ट कहा जाता था। स्थापना दिवस को लेकर तैयारी की जा रही