हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र में पिछले महीने की 23 तारीख को हाजीपुर- लालगंज मुख्यमार्ग पर हरौली चौक पर स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने व्यवसायी को गोली मारकर लूट मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के बाद पुलिस रविवार के दिन दोनों को जेल भेज दिया।
घटना के संबंध में पूछे जाने पर सदर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र से की गयी है. गिरफ्तार आरोपितों में एक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र का रहने वाला कुंदन कुमार और सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला सोनू कुमार है। दोनों आरोपितों ने हरौली चौक के पास स्वर्ण व्यवसायी को गोली मारकर लूट मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
दोनों आरोपितों ने स्थानीय एक व्यक्ति को लाइनर बताया है, जिसके बुलाने पर लूट की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों आरोपित पहुंचे थे। पुलिस ने लाइनर की पहचान कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपित को भी पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार कर ले जाएगी ।मालूम हो कि सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर- लालगंज मुख्यमार्ग पर 23 दिसंबर की शाम में राजश्री ज्वेलर्स के दुकानदार राजकुमार सोनी को अपराधियों ने गोली मारकर दुकान में और दुकानदार का झोला लूट लिया था।घायल अवस्था में स्वर्ण व्यवसायी ने सदर अस्पताल में इलाज के दौरान अपराधियों द्वारा 250 ग्राम सोना और लगभग एक लाख रुपये लूट की बात बतायी थी।
लेकिन बाद में घायल व्यवसायी ने पुलिस को दिये बयान में 20 ग्राम सोना और पांच हजार रुपये लूट की बात बताई थी।पुलिस ने इस लूट की घटना को काफी गंभीरता से लिया था।एसपी मनीष के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का भी गठन किया गया था। डीआईयूू की मदद से सदर थाना पुलिस ने उक्त कांड का उद्भेदन कर दिया। बताया जाता है कि पूछताछ में आरोपितों ने भी लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।