कटिहार जिला मुख्यालय के मिर्चाईबारी होमगार्ड मैदान में आज कटिहार शिव शिष्य परिवार द्वारा भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया था । सुबह 10:00 बजे विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी जो देर शाम 6:00 बजे तक संपन्न हो गया । कड़ाके की ठंड के बावजूद भगवान शिव में अपनी अटूट आस्था रखने वाले शिवभक्त कार्यक्रम स्थल पर दिनभर भक्ति रस में डूबे नजर आए।
शिव शिष्य परिवार के द्वारा सफल आयोजन को को लेकर काफी सारी तैयारियां की गई थी।
शिव चर्चा आयोजन को लेकर कटिहार गेरा बाड़ी मुख्य मार्ग से होमगार्ड मैदान तक भव्य तोरण द्वार बनाया गया था। वही आयोजकों द्वारा मुख्य कार्यक्रम स्थल होमगार्ड मैदान में 20 /100 का भव्य मंच तैयार किया गया था। मैदान को दो भागों में विभाजित कर महिला एवं पुरुष शिव भक्तों के लिए अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी। बीचोबीच मंच तक आने के लिए बैरिकेडिंग की गई थी।

वहीं ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था भी आयोजक द्वारा की गई थी। सजावट और साफ सफाई की समुचित व्यवस्था के बीच सुबह 10:00 बजे से शिव चर्चा का कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया जो शाम 6 :30 बजे संपन्न हो गया।
शिव शिष्य परिवार कार्यक्रम संचालन कर रहे आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोज मंडल ने बताया कि पूर्णिया से रोशन कुमार मुन्ना ,धनगामा से दिलीप रॉय कटिहार से प्रोफेसर रविशंकर मिश्रा मुख्य रूप से परिचर्चा में शामिल रहें । भजन कार्यक्रम में मुकेश कुमार चुना, कुमार गौरव ,गोपी गोस्वामी, उत्तम पोद्दार, कुमार विष्णु, विकास ,प्रवीण, शशी, टीनू आनंद, विक्की, बंटी ,अमरकांत गोस्वामी, अश्विनी गोस्वामी, सुजीत सिन्हा, कालू सिंह, अमरदीप कुमार, मुनींद्र कुमार मुन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहें।
…..शिव चर्चा आयोजन का उद्देश्य आयोजन समिति से जुड़े सुजय सिन्हा ने बताया कि देवा दी देव महादेव भगवान शिव को ही अपना गुरु बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।
