केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि देश की आजादी के 75 साल के अमृत महोत्सव में देशभर में अमृत सरोवरों का निर्माण किया जाए, जिसमें जन भागीदारी हो। इसी को लेकर गुरुवार को गांडेय के अहिल्यापुर में श्रम कार्य कर तालाब निर्माण किया जा रहा है।
मंत्री ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि शिक्षा को बेहतर बनाकर गुणवत्तापूर्ण प्रदान करने के लिए भारत सरकार प्रतिबद्ध है। भारत सरकार की सोच नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण के साथ-साथ भारतीय और क्षेत्रीय भाषा में शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। अब बच्चों को रटन वाली शिक्षा से मुक्ति मिलेगी।
उन्होंने कहा कि देश की सभ्यता, संस्कृति और गौरवमय इतिहास को नई शिक्षा नीति के माध्यम से बच्चों को देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल और इंजीनियर में भी मातृ भाषा में पढ़ाई की शुरुआत हो गई है। इसका एकमात्र उद्देश्य यह कि गांव के बच्चे अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा मिलने के कारण काफी हद तक फिसल जा रहे थे।
इस मौके पर पूर्व मेयर सुनील पासवान कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, दिलीप वर्मा समेत भाजपा के नेतागण उपस्थित थे।