Search
Close this search box.

चूरू और फतेहपुर में पारा माइनस में, कल से मिलेगी राहत

Share:

राजस्थान में पारा माइनस में पहुंच चुका है। रोज सर्दी नए रिकॉर्ड बना रही है। देर रात चुरू और फतेहपुर में पारा माइनस में रिकॉर्ड हुआ। अब कुछ दिन पारा बाढ़ेगा। इसके बाद मकर संक्रांति से फिर माइनस में जा सकता है। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के बाद पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है। इससे राजस्थान में तेज हवा भी चलेगी।

वहीं, रबी की फसल के लिए मावठ का इंतजार कर रहे किसानों अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 15 जनवरी तक बारिश या बूंदाबांदी के कोई आसार नहीं है। 5 साल बाद ऐसा होगा, जब मिड जनवरी तक बारिश का सूखा रहेगा। साथ ही लोगों के लिए राहत की बात है कि 14 जनवरी तक सर्दी का कहर थोड़ा कम हाेगा। घने कोहरे व सर्द हवा से लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 8-9 और 11-12 जनवरी को वेस्टर्न डिर्स्टबेंस का असर उत्तरी भारत में रहेगा। इससे मैदानों से आने वाली हवा रुकेगी और तापमान बढ़ने लगेगा। जयपुर समेत कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुुंझुनूं, अलवर बेल्ट में घने कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी। इधर चूरू, सीकर, टोंक, धौलपुर, करौली, भरतपुर समेत अन्य शहरों में शीतलहर से भी राहत मिल सकती है।

बीकानेर के पास श्रीडूंगरगढ़ स्थित आड़सर गांव में शनिवार सुबह खेत पर तारबंदी पर जमी बर्फ।
बीकानेर के पास श्रीडूंगरगढ़ स्थित आड़सर गांव में शनिवार सुबह खेत पर तारबंदी पर जमी बर्फ।

धूप निकलने से मिली राहत, तापमान बढ़ा
पिछले कुछ दिनों से लगातार घने कोहरे, शीतलहर से जो कोल्ड-डे की स्थिति बनी हुई थी। इससे शनिवार को लोगों को काफी राहत मिली है। कोटा, बूंदी, बारां में शुक्रवार को दिन का तापमान जो 15 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास था, वह शनिवार को बढ़कर 20 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। गंगानगर, हनुमानगढ़ में भी दिन के तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हुआ और लोगों को धूप निकलने से राहत मिली। जालौर, डूंगरपुर, जोधपुर, उदयपुर, चितौड़गढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ।

चूरू में सर्दी के कारण पत्तों पर जमने लगी बर्फ
चूरू में सर्दी के कारण पत्तों पर जमने लगी बर्फ

14 जनवरी तक बारिश के कोई आसार नहीं
8-9 और 11-12 जनवरी को जो वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आएंगे उसका असर राजस्थान के उत्तरी हिस्सों में आंशिक रूप से देखने को मिल सकता है। हालांकि इन एरिया में बारिश या बूंदाबांदी होने के कम ही आसार है। साल 2016 के बाद अब इस बार ऐसी संभावना है, जब राजस्थान में मिड जनवरी तक बारिश नहीं होगी। इससे रबी की फसल के प्रभावित होने के आसार है।

किशनगढ़ के पास चिताखेड़ा गांव के खेत मे जमी बर्फ।
किशनगढ़ के पास चिताखेड़ा गांव के खेत मे जमी बर्फ।

संक्रांति बाद माइनस में जा सकता है पारा
मकर संक्रांति बाद एक बार फिर राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो सकता है। तेज सर्द हवाएं चलने के कई जगहों पर पारा वापस माइनस या जमाव बिंदु पर जा सकता है। वेस्टर्न डिर्स्टबेंस के बाद पहाड़ों में होने वाली बर्फबारी के प्रभाव से राजस्थान से मौसम में ऐसा बदलाव देखने को मिल सकता है।

झुंझुनूं में राणीसती मंदिर के बाहर खड़ी कार पर जमी बर्फ।
झुंझुनूं में राणीसती मंदिर के बाहर खड़ी कार पर जमी बर्फ।
झुंझुनूं में मोडा पहाड़ से कान्हा पहाड़ के बीच कोहरा छाया रहा। इसके कारण शहर भी दिखाई नहीं दिया।
झुंझुनूं में मोडा पहाड़ से कान्हा पहाड़ के बीच कोहरा छाया रहा। इसके कारण शहर भी दिखाई नहीं दिया।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे का तापमान

शहर अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 25.8 9.5
भीलवाड़ा 24.4 6.0
अलवर 18.0 2.3
जयपुर 23.7 7.2
पिलानी 15.6 1.2
सीकर 23.0 3.0
कोटा 22.0 7.3
बूंदी 21.0 6.4
चित्तौड़गढ़ 25.8 7.8
डबोक 25.6 9.0
बाड़मेर 27.0 11.9
पाली 25.0 9.6
जैसलमेर 22.6 7.7
जोधपुर 27.0 11.8
फलौदी 26.8 5.4
बीकानेर 23.4 4.6
चूरू 20.2 -0.5
गंगानगर 15.7 4.1
धौलपुर 15.5 1.5
नागौर 24.5 5.4
टोंक 23.1 7.9
बूंदी 20.1 7.0
बारां 21.6 3.6
डूंगरपुर 25.8 12.2
हनुमानगढ़ 14.1 3.0
जालोर 28.1 12.6
सिरोही 22.6 7.4
फतेहपुर 24.8 -0.5
करौली 21.6 0.2

हफ्तेभर नहीं निकला सूरज, आग से बर्फ पिघलाकर बनाया पानी:जून में तपती है बालू मिट्‌टी, जानिए- जनवरी में बर्फ क्यों बन जाती है​​​​​​​

राजस्थान का मौसम हमेशा से लोगों के लिए पहेली बना हुआ है। इसकी वजह भी है – कुछ इलाके होते हैं, जहां गर्मी ज्यादा पड़ती है तो कुछ जगह ऐसी हैं जहां सर्दी ज्यादा होती है, लेकिन राजस्थान में कई इलाके हैं, जहां जून की गर्मी में सड़कें भट्टी की तरह तपने लगती हैं और जनवरी की सर्दी में बर्फ जमने लगती है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news