Search
Close this search box.

नए साल का ऑफर बताकर झांसे में लिया, जांच में जुटी पुलिस

Share:

प्रयागराज में साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है। साइबर ठगों ने ITB के सिपाही के मोबाइल पर एनीडेस्क एप डाउनलोड कराके खाते से 7 लाख रुपए पार कर दिए। जब खाते से साढ़े सात लाख रुपए कटने का मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फ्रिज खरीदने को कर थी ऑनलाइन पूछताछ

बिहार के बक्सर जिले के रहने वाले अरविंद कुमार ITBP की 18वीं वाहिनी बम्हरौली में तैनात हैं। पिछले दिनों अरविंद ने एक ऑनलाइन साइट पर लॉगइन कर फ्रिज खरीदने के लिए पूछताछ की थी।

अरविंद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उनके पास एक फोन आया। कहा कि वह कंपनी की ओर से बोल रहा है और इयर एंड में भारी छूट मिल रही है।

इसके बाद उसने अरविंद से मोबाइल पर एनीडेस्क डाउनलोड कराकर मोबाइल का पूरा एसेस अपने हाथ में ले लिया। खाते की सारी डिटेल और इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड हाथ लगते ही उसने 7 लाख 11 हजार 950 रुपए कट गए। जब मैसेज आया तो उसके होश उड़ गए। सिपाही अरविंद ने धूमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बिजली काटने की धमकी देकर 85 हजार उड़ाए

बाघंबरी गद्दी अल्लापुर के रहने वाले बीएस कुशवाहा के साथ भी 85 हजार की साइबर ठगी हो गई। उनके मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि बिजली का बिल नहीं जमा है। रात में बिजली काट दी जाएगी। उसने कहा कि भेजे गए लिंक को क्लिक करें।

BS कुशवाहा ने जैसे ही लिंक क्लिक किया, खाते से तीन बार में 85 हजार कट गए। उन्होंने जार्जटाउन थाने में 29 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Leave a Comment

voting poll

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

latest news